Friday, March 29, 2024
Advertisement

थेरेसा मे ने आधिकारिक रूप से इस्तीफा दिया

थेरेसा मे ने 24 मई को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि वह ब्रेक्सिट को डिलीवर करने में असमर्थ रहीं। बीबीसी के मुताबिक, पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन सहित 11 कंजर्वेटिव सांसद उनकी जगह लेने की प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन नामांकन की 10 जून की समयसीमा तक कुछ के प्रतिस्पर्धा से बाहर होने की संभावना है।

IANS Reported by: IANS
Published on: June 07, 2019 17:51 IST
Theresa May- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) थेरेसा मे ने आधिकारिक रूप से इस्तीफा दिया

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन वह तबतक प्रधानमंत्री पद पर बरकार रहेंगी, जबतक कि उनका उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता। यह कदम उनके उत्तराधिकार के लिए नेतृत्व की लड़ाई का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो ब्रेक्सिट को डिलीवर करने की कोशिश करेंगे। मे संसद के जरिए ब्रेक्सिट प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहीं।

थेरेसा मे ने 24 मई को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि वह ब्रेक्सिट को डिलीवर करने में असमर्थ रहीं। बीबीसी के मुताबिक, पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन सहित 11 कंजर्वेटिव सांसद उनकी जगह लेने की प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन नामांकन की 10 जून की समयसीमा तक कुछ के प्रतिस्पर्धा से बाहर होने की संभावना है।

मे चुनाव के दौरान कार्यवाहक पार्टी नेता बनी रहेंगी। उनके उत्तराधिकारी के लिए नामांकन 10 जून को बंद हो जाएंगे। इसके बाद सांसदों के पहले दौर की वोटिंग 13 जून को होगी। दूसरा मतदान 18 जून को होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement