4 पहियों पर चलता-फिरता किला है पुतिन की ये कार, खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
राजनीति | Dec 03, 2025, 04:57 PM IST
रूस के राष्ट्रपति पुतिन की औरस सेनाट लिमोजीन एक चलता-फिरता किला है। इसमें 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन, बुलेटप्रूफ सुरक्षा, विस्फोट से सुरक्षा, रन-फ्लैट टायर, केमिकल अटैक से सुरक्षा और मिनी कमांड सेंटर जैसी सुविधाएं हैं। यह कार विदेशी दौरों पर Il-76 एयरक्राफ्ट से ट्रांसपोर्ट होती है।