Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चुनाव से पहले मुकेश सहनी के भाई हटे पीछे, इस सीट पर चुनाव लड़ने से किया मना, अब RJD को दिया समर्थन

चुनाव से पहले मुकेश सहनी के भाई हटे पीछे, इस सीट पर चुनाव लड़ने से किया मना, अब RJD को दिया समर्थन

मुकेश सहनी के भाई ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार ने अपना समर्थन सहयोगी संगठन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को दे दिया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 04, 2025 07:17 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 07:33 pm IST
मुकेश सहनी- India TV Hindi
Image Source : PTI मुकेश सहनी

बिहार विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने आज गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी संतोष सहनी का नाम वापस ले लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खान को समर्थन देने की घोषणा की है।  

कई बार समझाने का किया गया प्रयास- मुकेश सहनी

दरभंगा में वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शुरुआती दौर में इस विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी और वीआईपी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। कई बार आरजेडी प्रत्याशी को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। इसलिए वीआईपी के प्रत्याशी संतोष सहनी ने बड़ा दिल दिखाते हुए राजद प्रत्याशी के समर्थन में लड़ाई से वापस हो गए। 

अगर दोनों लड़ते चुनाव तो NDA को मिलता फायदा

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर दोनों चुनाव मैदान में रहते तो इसका लाभ एनडीए को मिलता। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बड़ी लड़ाई है। यह किसी एक विधायक को विजयी बनाने की नहीं, महागठबंधन की सरकार बनाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी भी विजयी होंगे तो सरकार महागठबंधन की ही बननी है।  

आरजेडी प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील

वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने आगे वीआईपी के सभी कार्यकर्ताओं से आरजेडी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी अगर यह स्थिति है तो एक प्रत्याशी ऐसे ही बड़ा दिल दिखाएं जिससे लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़ें: 

अक्षरा सिंह के सामने तेज प्रताप यादव ने बताया जयचंद्र का नाम, कहा- 'इसने ही हम दोनों भाइयों के बीच कराई लड़ाई'

भाजपा का चुनाव प्रचार देखने 7 देशों के राजनयिक पहुंचे बिहार, आरा में करीब से देखी पीएम मोदी की रैली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement