JEE Main 2026 Session 1 Exam Details: जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा कल यानी 21 जनवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को किया जाएगा। क्या आप भी इस सेशन की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं? अगर हां तो क्या आप जानते हैं कि परीक्षा हॉल में कौन से आइटम्स ले जाना बैन है? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहां, आज इस खबर के जरिए हम इससे भिज्ञ होंगे। तो चलिए जानते हैं।
क्या है बैन?
- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल/कमरे में इंस्ट्रूमेंट/ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी तरह का कागज/स्टेशनरी/टेक्स्ट मटेरियल (छपा हुआ या लिखा हुआ), खाने-पीने के आइटम्स और पानी (खुला या पैक्ड), मोबाइल फोन/ईयर फोन/माइक्रोफोन/पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों सहित किसी भी तरह की घड़ी, कोई भी मेटैलिक चीज या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/डिवाइस ले जाने की परमिशन नहीं है।
- वहीं, डायबिटिक स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल/रूम में शुगर टैबलेट/फल (जैसे केले/सेब/संतरे) और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतलें ले जाने की परमिशन होगी। हालांकि, उन्हें चॉकलेट/कैंडी/सैंडविच वगैरह जैसे पैक्ड फूड ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
जरूरी गाइडलाइंस
- उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहंचे। किसी भी दिक्कत का सामने करने से बचने हेतु उम्मीदवार एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। JEE Main 2026 की मॉर्निंग शिफ्ट के लिए, कैंडिडेट्स को सुबह 8:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा, जबकि दोपहर की शिफ्ट के लिए 1:30 बजे तक।
- उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर साथ लाना भूल से भी नहीं भूलें। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को ऑरिजिनल आईडी प्रूफ जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया गया हो, वो साथ लाना होगा। फोटोकॉपी या मोबाइल फोन वगैरह में सेव की गई इमेज स्वीकार नहीं की जाएंगी।
- उम्मीदवारों को को परीक्षा केंद्र पर कम से कम अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होंगी।
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
RBI के एक ऑफिस अटेंडेंट को कितनी सैलरी मिलती है? 500 से ज्यादा निकली है वैकेंसी
कितने पढ़े-लिखे हैं BJP प्रेसिडेंट नितिन नबीन? जान लें कहां से की है पढ़ाई