Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अरबाज खान ने कहा अपने शो 'पिंच' में अमिताभ बच्चन को बुलाने के लिए उनका पीछा करूंगा

अरबाज खान ने कहा अपने शो 'पिंच' में अमिताभ बच्चन को बुलाने के लिए उनका पीछा करूंगा

अरबाज ने शो के निमार्ता सुमित दत्त के साथ मुंबई में सलमान खान के साथ पहला एपिसोड लॉन्च किया और सोमवार को एक प्रेस मीट की मेजबानी की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 20, 2021 10:11 pm IST, Updated : Jul 20, 2021 10:11 pm IST
अरबाज खान- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE अरबाज खान

 

मुंबई: अभिनेता अरबाज खान अपने चैट शो 'पिंच' के दूसरे सीजन के साथ मेजबानी की कुर्सी पर लौट आए हैं और उनका कहना है कि वह अमिताभ बच्चन को अपने शो में बुलाने के लिए उनका सचमुच में पीछा करेंगे, क्योंकि बिग बी निश्चित रूप से उनकी अतिथि-विश-सूची में हैं। अरबाज ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय हैं, साथ ही मेरा शो एक सोशल मीडिया शो है, और वह अमिताभ बच्चन हैं, वह जानकार और अनुभवी हैं और मुझे यकीन है कि वह अपने कुछ अनुभव और ज्ञान के साथ शो में भाग ले सकते हैं।

"मुझे यकीन है, कि उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलिंग और नकारात्मकता मिल रही होगी, और (हम जानना चाहेंगे) वह इसे कैसे संभालते हैं, उन्हें क्या कहना है और उन्होंने समय के साथ क्या सीखा है, क्योंकि जब उनके करियर की शुरूआत में, सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन अब परि²श्य अलग है।"

वह कहते है कि हर बार जब अमिताभ बच्चन का साक्षात्कार होता है, तो लोग उनसे उनकी फिल्मों और पात्रों के बारे में पूछते हैं, लेकिन कितने लोगों को पता होगा कि सोशल मीडिया पर उनकी क्या राय है और अगर कल वह हमारे शो में आते हैं और सोशल मीडिया को संभालने की बात करते हैं, तो यह फायदेमंद होगा, हमारे लिए। मैं निश्चित रूप से अपने अगले सीजन के लिए उसका पीछा करूंगा और उन्हें शो में लाने की कोशिश करूंगा।

'पिंच' में मशहूर हस्तियां ट्रोल्स, साइबर-बदमाशी का सामना करने और उनके मुकाबला करने के तंत्र के बारे में बात करती है। शो का प्रीमियर 21 जुलाई को होगा, और इसमें आयुष्मान खुराना, फराह खान, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी और अन्य जैसे मेहमान शामिल होंगे।

अरबाज ने शो के निमार्ता सुमित दत्त के साथ मुंबई में सलमान खान के साथ पहला एपिसोड लॉन्च किया और सोमवार को एक प्रेस मीट की मेजबानी की।

इनपुट-आईएएनएस

 

इसे भी पढ़ें-

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ ने जारी किया बयान

अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तारी के बाद ट्विटर बायो में 'राइट चॉइस' लिखने को लेकर ट्रोल हुए राज कुंद्रा

Raj Kundra Case: राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा

मॉडल सागरिका शोना सुमन ने लगाया राज कुंद्रा पर आरोप, आपत्तिजनक ऑडीशन को लेकर किया खुलासा

PHOTOS : अदालत के बाहर यूं नजर आए राज कुंद्रा, 23 तक रहेंगे पुलिस कस्टडी में

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement