Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री अमिता उद्गाता, 'प्रतिज्ञा' से बनाई थी खास पहचान

नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री अमिता उद्गाता, 'प्रतिज्ञा' से बनाई थी खास पहचान

अमिता उद्गाता का मंगलवार रात को निधन हो गया। वह पिछले 3, 4 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उनकी मौत फेफड़ों के काम न करने के कारण हुई। उन्हें कई धारावाहिकों में दमदार किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। लेकिन उन्हें स्टार प्लस के शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा से दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल हुई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 25, 2018 05:23 pm IST, Updated : Apr 26, 2018 12:24 pm IST
Amita- India TV Hindi
Amita

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री अमिता उद्गाता का मंगलवार रात को निधन हो गया। वह पिछले 3, 4 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उनकी मौत फेफड़ों के काम न करने के कारण हुई। उन्हें कई धारावाहिकों में दमदार किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। लेकिन उन्हें स्टार प्लस के शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल हुई थी। इसके अलावा वह 'महाराणा प्रताप', 'डोली अरमानों की', 'बाबा ऐसो वर ढूंढों' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में भी देखा जा चुका है।

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अमिता का अंतिम संस्कर गुरुवार को किया जाएगा। उनके दो बेटे हैं, रूचिन और ऋषभ। फिलहाल उनके बड़े बेटे के विदेश से आने और सभी परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। अमिता के साथ एक धारावाहित में काम कर चुकीं अभिनेत्री आभा परमार की कहना है कि, "हम दोस्त से ज्यादा बहने थीं। मुझे पता कि हालत खराब और आज मैं उनसे मिलने के लिए भी जाने वाली थी। वह एक अच्छी कलाकार थीं।"

गौरतलब है कि छोटे पर्दे के अलावा अमिता को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी देखा जा चुका है। गौरतलब है कि वह एक लंबे वक्त तक दूरदर्शन के साथ भी जुड़ी रही थीं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement