प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा जल्द बनने वाली हैं दुल्हन, शादी का कार्ड आया सामने
बॉलीवुड | 08 Mar 2024, 7:52 AMप्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा जल्द ही रक्षित केजरीवाल से शादी करने वाली हैं। शादी के जश्न से पहले उनका वेडिंग कार्ड वायरल हो गया है। इस कार्ड में प्री वेडिंग फंक्शन हल्दी, मेहंदी और रिसेप्शन की सारी डिटेल्स हैं।