बॉलीवुड की बोल्ड और खूबसूरत हीरोइन मल्लिका शेरावत आज 49वां जन्मदिन मना रही हैं। 2000 के दशक में अपने बोल्ड किरदारों और कॉमिक टाइमिंग से फिल्मी दुनिया में जगह बनाने वाली मल्लिका के जन्मदिन पर फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने सोशल मिडिया पर उन्हें बधाई दी है। बतौर एयरहोस्टेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली मल्लिका ने जल्द ही फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना ली थी। हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव में जन्मी मल्लिका के पिता नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों की रंगीन दुनिया में अपना करियर तलाशें।
लेकिन पिता के खिला जाकर अपने सपनों का पीछा करने वाली मल्लिका ने सिनेमाई दुनिया पर राज किया है और आज भी अपने किरदारों से लोगों का दिल जीतती रहती हैं। 49 साल की उम्र में मल्लिका सिंगल जिंदगी जीती हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कभी उन्हें भी प्यार हुआ था। इतना ही नहीं जब मल्लिका एयरहोस्टेस की जॉब करती थी तभी उन्हें एक पायलेट से प्यार हो गया था। इसके बाद उन्हेंने शादी रचा ली और महज 1 साल में ही ये शादी टूट गई। मल्लिका ने तलाक ले लिया और मुंबई पहुंचकर फिल्मी दुनिया में काम शुरू कर दिया। चंद महीनों की मेहनत के बाद मल्लिका हीरोइन बन गईं।
बोल्डनेस ने दिलाई पहचान
मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एयरहोस्टेस की थी। लेकिन जल्द ही फिल्मों में अपनी जमीन तलाशी और नाम कमा लिया। साल 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ तेरे लिए' में मल्लिका ने डेब्यू किया और अपनी पहचान बनाई। हालांकि इस फिल्म में मल्लिका का किरदार काफी छोटा रहा था। इसके बाद 2003 में आई फिल्म 'ख्वाइश' में बोल्ड रोल निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन सबसे ज्यादा मल्लिका को पहचान मिली फिल्म 'मर्डर' से जो 2004 में रिलीज हुई। इस फिल्म में मल्लिका की इमरान हाशमी के साथ जोड़ी खूब फेमस हुई। इसके बाद मल्लिका हीरोइन बन गईं और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। मल्लिका ने बोल्ड किरदारों के साथ अपनी कॉमिक टाइमिंग से भी लोगों का दिल जीता और प्यार के 'साइड इफेक्ट्स' और 'डबल धमाल' जैसी फिल्मों में भी कमाल का किरदार निभाया।
1 साल में ही टूट गई शादी
मल्लिका भले ही 49 साल की उम्र में सिंगल जिंदगी जीती हैं लेकिन कभी शादी भी रचा चुकी हैं। मल्लिका 2000 में बतौर एयरहोस्टेस नौकरी किया करती थी। यहीं उनकी मुलाकात एक पायलेट से हुई जिनका नाम है करण सिंह गिल। दोनों के बीच प्यार हुआ और साल 2001 में दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों की जिंदगी में बदलाव आया और झगड़े होने लगे। महज 1 साल में ही इस शादी ने दम तोड़ दिया और तलाक ले लिया। उसके बाद से मल्लिका हमेशा की सिंगल जिंदगी जीती रही हैं। हालांकि मल्लिका के अफेयर के चर्चे भी खूब सुनने को मिले हैं लेकिन कभी दोबारा शादी नहीं रचाई।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की सबसे बड़ी महा-फ्लॉप का कलंक लिए बैठी है 200 करोड़ में बनी ये फिल्म, 20 करोड़ भी नहीं कमाई
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे पापा, बेटे का हीरो बनना नहीं था गंवारा, 20 साल चली तकरार