Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. भारत में 24 घंटे चलेंगे एवेंजर्स एंडगेम के शो, हजारों में बिक रहे हैं फिल्म के टिकट

भारत में 24 घंटे चलेंगे एवेंजर्स एंडगेम के शो, हजारों में बिक रहे हैं फिल्म के टिकट

एवेजंर्स एंडगेम के टिकटों की मारा मारी देखकर थियेटर्स ने इस फिल्म को 24x7 रिलीज करने का फैसला किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 25, 2019 10:07 pm IST, Updated : Apr 25, 2019 10:07 pm IST
एवेंजर्स एंडगेम- India TV Hindi
एवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स एंडगेम 26 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म को एवेंजर्स की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, यही वजह है कि फिल्म की टिकट को लेकर काफी मारा-मारी है। ज्यादातर सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो गई। हफ्ते भर पले से फिल्म के टिकट एडवांस में मिलने शुरू हुए और सारे टिकट देखते देखते बिक गए। क्या हिंदी क्या इंग्लिश, क्या टूडी क्या थ्रीडी सारे टिकट चुटकियों में बिक गए।

माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म भारत में भी जबरदस्त कमाई करेगी और कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत में 300 करोड़ की कमाई पार करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है। कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ेगी।

24 घंटे होगी एवेंजर्स एंडगेम की स्क्रीनिंग

एवेजंर्स एंडगेम के टिकटों की मारा मारी देखकर थियेटर्स ने इस फिल्म को 24x7 रिलीज करने का फैसला किया है। एवेंजर्स को करीब 6500 स्क्रीन्स मिले हैं जिसमें से करीब 3000 स्क्रीन्स के टिकट बुक हो चुके हैं। भारत में हर जगह कोने कोने में यह फिल्म रिलीज हो रही है। इतने बड़े पैमाने पर पहले कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं रिलीज हुई है। 

एवेंजर्स एंडगेम भारत में हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। साउथ में भी फिल्म के टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। फिल्म के टिकट दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में 2400 रुपये तक बिक रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement