Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. एयर इंडिया विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिला, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से सामने आएगा हादसे का सच

एयर इंडिया विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिला, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से सामने आएगा हादसे का सच

प्लेन हादसे के बाद से मलबे की लगातार खंगाला जा रहा है। रविवार को मलबे से दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला है। इस डिवाइस को जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही हादसे के वजह की अहम जानकारी सामने आ सकती है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 16, 2025 08:35 am IST, Updated : Jun 16, 2025 09:00 am IST
एयर इंडिया विमान हादसा- India TV Hindi
Image Source : PTI एयर इंडिया विमान हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया की उड़ान एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने रविवार को पुष्टि की कि दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। विमान हादसे के मलबे से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) मिला है। इससे इस हादसे के पीछे संभावित कारण की पहचान करने में मदद मिलेगी। 

इससे पहले मिला था FDR

इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 297 लोग मारे गए थे। इससे पहले, विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) मिलने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के .मिश्रा को ब्लैक बॉक्स मिलने की पुष्टि की है। 

पीएम के सचिव ने की हाई लेवल समीक्षा बैठक

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मिश्रा ने यहां एक हाई लेवल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और केंद्र एवं राज्य सरकारों, वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत, बचाव और जांच प्रयासों पर चर्चा की। 

अमेरिका भी कर रहा जांच में सहयोग

साथ ही कहा गया कि एएआईबी ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत समानांतर जांच कर रहा है, क्योंकि विमान अमेरिका में निर्मित था। 

FDR और CVR दोनों को किया गया सुरक्षित

इसमें कहा गया, 'अधिकारियों ने डॉक्टर मिश्रा को बताया कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) का पता लगा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है।' (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement