Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

मुंह के छालों से हैं परेशान ? आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

मुंह में छालों की समस्या आमतौर पर पेट की खराबी, कब्ज, डिहाइड्रेशन, विटामिन सी की कमी, तनाव आदि के कारण होती है।

India TV Health Desk Written by: India TV Health Desk
Published on: December 11, 2021 18:48 IST
  मुंह के छाले दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ THEMOLARSOLUTION.21 मुंह के छाले दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

Highlights

  • मुंह में छालों की समस्या आमतौर पर पेट की खराबी, डिहाइड्रेशन, आदि के कारण होती है।
  • तुलसी की पत्तियां भी मुंह के छालों से निजात दिलाती है।

अगर मुंह में छाले हो जाएं तो कुछ भी भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। वैसे तो छाले बेहद छोटे होते हैं लेकिन ये काफी तकलीफदेह भी होते हैं। आमतौर पर यह छाले कई जगहों पर जैसे जीभ, होंठों और उसके आसपास हो सकते हैं। छालों की वजह से कई दिनों तक मुंह में जलन रहती है और बोलने या खाना खाने में काफी तकलीफ होती है। दरअसल, ये एक तरह के संक्रामक वायरस के कारण होते हैं जिसे 'हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस' कहा जाता है।

Omicron Variant: ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने के लिए बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करेंगे ये घरेलू टिप्स

मुंह में छालों की समस्या आमतौर पर पेट की खराबी, कब्ज, डिहाइड्रेशन, विटामिन सी की कमी, तनाव आदि के कारण होती है। कई बार बुखार के कारण भी छाले निकले आते हैं। ऐसे में दवाई लेने के बजाए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपानकर मुंह के छालों और दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

शहद

शहद

Image Source : FREEPIK
शहद

शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह आपके छालों को ठीक करने आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए इलायची पाउडर को शहद में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को  प्रभावित जगह पर लगाएं। 

नारियल का तेल

नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्‍व होते हैं जो मुंह के छालों को दूर करने में कारगर है। इसके लिए आप दिन में 3-4 बार नारियल तेल को छालों पर लगाएं।  

खाना समय से नहीं पचता तो इन आयुर्वेदिक उपायों की लीजिए मदद, सब कुछ होगा हजम

तुलसी

तुलसी

Image Source : FREEPIK
तुलसी

तुलसी की पत्तियां भी मुंह के छालों से निजात दिलाती है। इसके लिए बस आप तुलसी के 4-5 पत्ते चबाकर खाएं। इससे छाले खत्म हो जाएंगे। 

आंवला

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसका सेवन करने से मुंह के छालों से राहत मिलेगी।  

एलोवेरा और आंवला का जूस

रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा और आंवला जूस का सेवन करने से मुंह में हुए छालों से छुटकारा मिलेगा। 

Omicron symptoms in Children: ओमिक्रॉन के निशाने पर बच्चे, जानिए बच्चों में क्या हैं लक्षण

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।  

 

 

 

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement