खराब लाइफस्टाइल, लगातार बढ़ता हुआ तनाव, अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स आपकी मेंटल हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि कुछ विटामिन्स की कमी भी मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को आमंत्रित करने का काम कर सकती है? आइए इन्हीं विटामिन्स की कमी और इन्हें दूर करने के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
विटामिन बी12 की कमी
विटामिन बी12 की कमी आपकी सेहत को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है। अगर आप विटामिन बी12 की कमी से होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द इस पोषक तत्व की कमी को दूर करने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। आप विटामिन बी12 से भरपूर खाने-पीने की चीजों को अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।
विटामिन डी की कमी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन डी की कमी भी आपकी मेंटल हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकती है। अगर आप डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आपको शरीर में पैदा होने वाली विटामिन बी12 की कमी या फिर विटामिन डी की कमी को दूर कर लेना चाहिए। आइए इन विटामिन्स की कमी को दूर करने के तरीके के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेते हैं।
डाइट प्लान में क्या शामिल करें?
विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए चिकन, फिश, अंडे का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा मशरूम और डेयरी प्रोडक्ट्स में भी विटामिन बी12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। वहीं, अगर आप विटामिन डी की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो दूध के साथ-साथ बादाम और संतरे का रस भी फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इन चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।