Saturday, April 20, 2024
Advertisement

तेलंगाना में सामने आए कोरोना वायरस के 30 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 308 हुई

तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 07, 2020 8:29 IST
तेलंगाना में सामने आए कोरोना वायरस के 30 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 308 हुई- India TV Hindi
तेलंगाना में सामने आए कोरोना वायरस के 30 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 308 हुई

नई दिल्ली: तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Related Stories

इस बीच मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लॉकडाउन की मियाद को और बढ़ाने की अपील की है। राव ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस महामारी से बचने का लॉक डाउन की एक मात्र तरीका है। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका की एक प्रतिष्ठित एजेंसी ने अपने सर्वे में कहा है कि भारत की स्तिथि तभी बेहतर हो सकती है जब यहां 3 जून तक लॉक डाउन लागू रहे। के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि इस एजेंसी के सर्वे के आधार पर वे अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करें और इस लॉक डाउन को और आगे बढ़ाने के बारे में फैसला लें।

राव ने कहा- बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने कहा कि भारत में जून 3 तक लॉकडाउन होना ही देश के लिए अच्छा है। हमारे पास लॉकडाउन के सिवा दूसरा चारा नहीं है, लॉक डाउन कुछ दिन और रखना होगा, आर्थिक परिस्थितियों को कुछ महीनों में या एक साल में सुधार सकते है, इस वक़्त आर्थिक तंगी से ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे लोगो की जान है, अगर लोगों की जान चली गई तो वापस नहीं ला सकते, एक बार हटा देंगे तो फिर कोरोना पर पूरा नियंत्रण पाना काफी मुश्किल हो जायेगा। पीएम भी लॉक डाउन जारी रखने के लिए विचार कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement