Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET और JEE एग्जाम को टालने करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, सितंबर में होनी है परीक्षा

NEET और JEE एग्जाम को टालने करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, सितंबर में होनी है परीक्षा

NEET और JEE एग्जाम को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की गई है। ये एग्जाम सितंबर 2020 में होना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 06, 2020 08:00 pm IST, Updated : Aug 06, 2020 08:16 pm IST
 NEET and JEE Exam Petition filed before Supreme Court for postponement । NEET और JEE एग्जाम को टालन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ANI NEET और JEE एग्जाम को टालने करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, सितंबर में होनी है परीक्षा

नई दिल्ली. NEET और JEE एग्जाम को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की गई है। ये एग्जाम सितंबर 2020 में होना है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस टालने की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने कोविड-19 मामलों के मद्देनजर मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई सितंबर तक स्थगित कर दी थीं। जुलाई में परीक्षाएं कराने की संभावनाओं की समीक्षा करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति की सलाह पर यह फैसला लिया गया था।

तब केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा था, ‘‘छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। जेईई-मेन परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी।’’

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं पहली बार पांच मई को स्थगित की गई थीं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को और जेईई-मेन्स 18 से 23 जुलाई को होने तय थे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा ली जाने वाली जेईई-एडवांस परीक्षा 23 अगस्त को होनी थी। अभिभावक और छात्र कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षाओं को टालने के लिए अभियान चलाए हुए थे। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement