Friday, May 17, 2024
Advertisement

गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी के काफिले पर पथराव, काले झंडे भी दिखाए

बाढ़ पीड़ितों से मिलने बनासकांठा के दौरे पर गए राहुल गांधी को भारी विरोध का समाना करना पड़ा। राहुल गांधी की गाड़ी पर लोगों ने पथराव किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 04, 2017 16:53 IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : INDAITV Rahul Gandhi

बनासकांठा (गुजरात): बाढ़ पीड़ितों से मिलने बनासकांठा के दौरे पर गए राहुल गांधी को भारी विरोध का समाना करना पड़ा। राहुल गांधी की गाड़ी पर लोगों ने पथराव किया। जानकारी के मुताबिक बनासकांठा के धनेरा में कार्यक्रम खत्म करके राहुल का काफिला हैलीपैड की तरफ जा रहा था। हैलीपैड पर जाने के रास्ते में लोगों ने काले झंडे दिखाकर राहुल गांधी का विरोध किया। इसी दौरान राहुल की गाड़ी पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे टूट गए। बताया जाता है कि राहुल गांधी के काफिले में करीब 15 गाड़ियां थीं।

वहीं कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने इंडिया टीवी को बताया कि राहुल गांधी गुजरात में बाढ़ के हालात का जायजा लेने गए थे। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने राहुल गांधी के काफिले पर पथराव किया है। सबकुछ सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement