Saturday, May 18, 2024
Advertisement

उत्तराखंड में Coronavirus के 82 नए मामले सामने आए, तीन और मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से तीन अन्य ने दम तोड़ दिया जबकि 82 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई। इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 4827 और लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 19,517 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 28, 2021 20:13 IST
Uttarakhand records 82 fresh COVID-19 cases, 3 more deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से तीन अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया।

देहरादून: उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से तीन अन्य ने दम तोड़ दिया जबकि 82 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई। इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 4827 और लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 19,517 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 82 नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 95,908 हो गयी है। 

Related Stories

बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 44 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 17, नैनीताल में 11 और उधमसिंह नगर में पांच मरीज मिले। प्रदेश के 13 में से छह जिलों में बृहस्पतिवार को कोविड-19 का कोई मरीज नहीं मिला। संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1642 हो गई। प्रदेश में 178 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। 

बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 91,597 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1338 है। कोविड-19 के 1331 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। इस बीच भारत 26 जनवरी तक 20.3 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक देकर सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला पांचवां देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बृहस्पतिवार दोपहर तक 25 लाख से स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने छह दिनों में ही दस लाख लोगों का टीकाकरण कर लिया जबकि अमेरिका ने 10 दिनों, स्पेन ने 12 दिनों, इजराइल ने 14 दिनों, ब्रिटेन ने 18 दिनों, इटली ने 19 दिनों, जर्मनी ने 20 दिनों और यूएई ने 27 दिनों में इतने लोगों का टीकाकरण किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement