Friday, April 19, 2024
Advertisement

चंडीगढ़ छेड़ख़ानी मामला: सोशल मीडिया पर आया व्यंगों का सैलाब

चंडीगढ़ में छेड़ख़ानी के मामले के आरोपी हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला की हालंकि आनन फ़ानन ज़मानत हो गई है लेकिन मामले ने सिर्फ राजनीतिक तूल पकड़ लिया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: August 07, 2017 10:15 IST
Vikas Barala- India TV Hindi
Vikas Barala

चंडीगढ़ में छेड़ख़ानी के मामले के आरोपी हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला की हालंकि आनन फ़ानन ज़मानत हो गई है लेकिन मामले ने सिर्फ राजनीतिक तूल पकड़ लिया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सोसल मीडिया पर इस धटना की निंदा करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कटघरे में खड़ा किया है वहीं हरियाणा में वाट्सअप ग्रुपों और सोशल मीडिया पर विकास बराला को लेकर तरह-तरह के व्यंग किए जा रहे हैं।

पेश है व्यंगो कुछ बानगी:

  • मोदी का विकास चंडीगढ़ पहुंचा
  • ऐसा विकास कहीं और न कीजो
  • बेटी बचाओ लेकिन ये तो बताओ किससे?
  • पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा

-बेटी बचाने वालों बेटा बचाने के लिए ताक़त झोंक दी

ग़ौरतलब है कि ये घटना श के हाईटेक शहरों में से एक चंडीगढ़ में हुई इस मामले में खादी और खाकी दोनों  सवालों के घेरे हैं क्योंकि पीड़त एक आईएएस अफसर की बेटी है तो आरोपी सत्ताधारी पार्टी के बड़े ओहदे पर बैठे नेता का बेटा।

हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष पर शराब पीकर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है। शराब, सियासत, पैसा और सत्ता का नशा विकास बराला पर किस कदर सवार था इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने देश के सबसे मजफूज़ माने जाने वाले शहरों में से एक चंडीगढ़ में लड़की का पीछा कई किलोमीटर तक किया।

किसी तरह से खुद को बचाते  हुए इस लड़की ने कार के अंदर से 100 नंबर डायल कर पुलिस को कॉल किया। शिकायत मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। लड़की का पीछा कर रहे दोनों लड़कों को काबू किया गया और सलाखों के पीछे भेज दिया गया। लेकिन वक्त पर पहुंचकर वाह वाही बटोरने वाली पुलिस की अब सवालों के घेरे में हैं। आरोप है कि  पुलिस वालों ने पहले आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किय लेकिन जैसे ही विकास बराला के सत्ताधारी पार्टी के रसूखदार नेता का बेटा होने का पता चला जानबूझकर विकास पर से संगीन आरोपों की फेहरिस्त हटा दी और आईपीसी की मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर थाने से ही जमानत दे दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement