Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कश्मीर के अनंतनाग में क्रॉसफ़ायरिंग में एक महिला की मौत के बाद भड़की हिंसा

कश्मीर के अनंतनाग में क्रॉसफ़ायरिंग में एक महिला की मौत के बाद भड़की हिंसा

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक स्थानीय महिला की मौत हो गई और इसके बाद हिंसा भड़क उठी।

India TV News Desk
Published : Jul 01, 2017 10:37 am IST, Updated : Jul 01, 2017 10:37 am IST
Security forces in kashmir- India TV Hindi
Security forces in kashmir

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक स्थानीय महिला की मौत हो गई और इसके बाद हिंसा भड़क उठी। महिला की मौत से नाराज़ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी की। पथराव के बीच सुरक्षाबल ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी रखा हुआ है। ख़बरों के मुताबिक अनंतनाग के ब्रेंठी दियालगाम में आतंकवादी छुपे हुए हैं जिनमें दुर्दांत आतंकी बशीर लश्करी भी है। बशीर लश्करी ने ही गत माह  अच्छाबल में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था। इसमें अच्छाबल के थाना प्रभारी फिरोज अहमद डार समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। लश्करी को इस हमले के बाद पुलिस ने डबल ए श्रेणी का आंतकी घोषित कर उस पर पहले से घोषित 10 लाख के ईनाम को बढ़ाकर 12 लाख कर दिया था। लश्करी गत सप्ताह भी सोफ गांव में सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहा था। 

ब्रेंठी दियालगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच क्रासफायरिंग की चपेट में एक महिला आ गई। गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। महिला की मौत की ख़बर फ़ैलते ही इलाके में तनाव हो गया और लोग उग्र होकर सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अनंतनाग जिले में सभी स्कूल कालेज बंद कर दिए हैं। इसके अलावा अंतनाग, बीजबेहाड़ा, काजीगुंड, खन्नाबल और उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। 

अनंतनाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह चार बजे सुरक्षाबलों ने ब्रेंठी दियालगाम में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जवान जैसे ही आतंकी ठिकाना बने मकान के पास पहुंचे, अंदर छिपे आतंकी गोली चलाने लगे। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।

 
इस बीच, स्थानीय मस्जिदों से सुरक्षाबलों के खिलाफ एलान हुआ और बड़ी संख्या में लोग नारे लगाते हुए मुठभेड़ स्थल पर जमा होने लगे। उन्होंने घेराबंदी तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने पथराव के बावजूद संयम बनाए रखा और आतंकियों की गोलियों का जवाब देना भी जारी रखा। उन्होंने ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया।
 
इस दौरान क्रासफायरिंग की चपेट में आकर एक स्थानीय महिला ताहिरा गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि 40 वर्षीय ताहिरा की पीठ पर  गोली लगी थी जो उसके सीने से बाहर निकली थी। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement