Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

Recipe: हड्डियों को मजबूत करने से लेकर वजन कम करता है रागी का हलवा, घर पर यू बनाएं

रागी का सेवन आप विभिन्न तरीके से कर सकते हैं। आप चाहे तो घर पर इस तरीके से टेस्टी और हेल्दी रागी का हलवा बना सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 09, 2021 17:12 IST
Ragi Halwa - India TV Hindi
Image Source : INSTA/DIETICIAN_DRKOMALJAIN/MEETASHUTOSH Ragi Halwa 

रागी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें जहां एक ओर भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। वहीं दूसरी ओर इसमें विटामिन्स, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट जैसे तमाम जरूरी पोषक तत्वों के साथ पाया जाने वाला फाइबर आपका वजन कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही इसे खाने से तनाव से भी राहत मिलती है। रागी को आटा के रूप में या फिर अंकुरित करके खाया जा सकता है। 

स्वामी रामदेव के अनुसार रागी के विभिन्न तरह के पकवान बनाए जा सकते हैं। आप चाहे तो रागी का हलवा बना सकते हैं। इसे आप आसानी से कम समय में बना सकते हैं। जानिए रागी का हलवा बनाने का सिंपल तरीका।

रागी का हलवा बनाने के लिए सामग्री

  1. 1 बाउल रागी 
  2. 2 कप गुड़
  3. ड्राई फूट्स काजू, बादाम, खजरू, अंजीर आदि कटे हुए

ऐसे बनाएं रागी का हलवा 

सबसे पहले ब्राउन शुगर या गुड़ की चाशनी बना लेंगे। इसके लिए 3 गिलास पानी में गुड़ डालकर धीमी आंच में पकाकर चाशनी बना लेंगे। वहीं दूसरी ओर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें रागी का आटा डाल दें और धीमी आंच में भून लें। जब रागी घी छोड़ने लगे तो इसे चाशनी वाली कड़ाही में डाल दें और धीमे-धीमे चलाते रहें। 5-7 मिनट पकाने के बाद इसमें खजूर, अंजीर, मुनक्का, बादाम, काजू आदि ड्राई फूट्स डाल कर मिला लें। जब यह गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। आपका स्वादिष्ट रागी का हलवा बनकर तैयार है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें  

Recipe: घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट लौकी की खीर, सेहत के लिए भी होगी फायदेमंद 

Kitchen Hacks : करेले का कड़वापन कम करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

डायबिटीज से लेकर वजन को कंट्रोल करेगी सीताफल स्मूदी, घर पर यूं बनाएं

वजन कम करने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करता है श्रीखंड, घर पर यूं बनाएं

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement