Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. घर में नारियल का तेल कैसे बनाएं, मिक्सी में पीसकर सूखे नारियल से निकलेगा 100% शुद्ध Coconut Oil

घर में नारियल का तेल कैसे बनाएं, मिक्सी में पीसकर सूखे नारियल से निकलेगा 100% शुद्ध Coconut Oil

How to make coconut oil: ये खबर उनके लिए है जिनको होममेड चीजें बनाने का शौक है। आप भी चाहें तो घर में पड़े सूखे नारियल से एकदम ऑर्गेनिक और बिना किसी मिलावट वाला नारियल तेल बना सकते हैं। जानिए घर में कैसे बनाएं नारियल तेल?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jul 31, 2025 02:47 pm IST, Updated : Jul 31, 2025 02:47 pm IST
सूखे नारियल से तेल कैसे बनाएं- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सूखे नारियल से तेल कैसे बनाएं

कई बार पूजा या किसी फंक्शन में नारियल आ जाते हैं लेकिन अगर आपको सूखा नारियल या उसकी बनाई कोई मिठाई खाना पसंद नहीं, तो उन सूखे नारियल से बड़ी आसानी से घर में नारियल का तेल निकाल सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये तेल पूरी तरह शुद्ध बनेगा और कई महीने तक खराब नहीं होगा। घर में बना नारियल का तेल इतना अच्छा और खुशबूदार बनता है कि इसकी महक घर में फैल जाएगी। आप इस नारियल तेल को चेहरे या बालों पर लगाएं चमक आ जाएगी। वैसे तो इसे खाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन क्योंकि ये इतना ज्यादा प्योर बनता है कि इसे खाने में खत्म ना करके स्किन और बालों के लिए यूज करना बेहतर होगा।

घर में नारियल तेल कैसे बनाएं

सबसे पहले तो जितने नारियल हैं उनको छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए। टुकड़े का साइज जैसे सब्जियां काटते हैं उस तरह का ले सकते हैं। इसके बाद जब नारियल थोड़ा मुलायम हो जाए तो इसे मिक्सी में पीसना है।

मिक्सी में कैसे पीसें नारियल

आप 1 कप नारियल लें और करीब इतना ही पानी डालें और मिक्सी को लगातार चलाते हुए इसकी जितनी बारीक प्यूरी बन जाए वो बनाएं। इसके बाद किसी सूती या मलमल के कपड़े से खूब कसकर इसका दूध निकाल लीजिए। ऐसे तब तक करें जब तक पूरे नारियल का दूध ना निकल जाए। बचे हुए बुरादे को आप फेंक सकते हैं या सुखाकर नारियल पाउडर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल से कैसे तेल निकालते हैं?

अगले स्टेप में नारियल के इस दूध को करीब 15 घंटे या ओवरनाइट फ्रिज में रखें। अगले दिन आप देखेंगे कि नारियल की मलाई ऊपर जम गयी है और पानी नीचे रह गया है। फिर इस मलाई को किसी भारी तले की कढ़ाई में उबलने रख दें। ये प्रक्रिया नॉर्मल दूध की मलाई से घी बनाने जैसी है। इस मलाई को करीब 1 घंटे तक या जब मलाई जल ला जाए और नारियल का तेल पूरी तरह अलग ना हो जाए तब तक उबालें। सूती या मलमल के कपड़े से इसे छाने। बिना तेल निकालने वाले उपकरण के आपका शुद्ध और पूरी तरह होममेड नारियल का तेल तैयार है। आपको बता दें 4 नारियल में से कम कम 300-400 ग्राम नारियल का तेल निकल आता है। इस तेल को साफ कांच की बॉटल या किसी स्टील के डब्बे में स्टोर करें और चेहरे पर लगाएं। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement