Saturday, May 04, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में 597 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 9,915 पहुंची

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 597 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,915 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 29, 2020 23:20 IST
Coronavirus: Total number of infected cases reached to 9,915 in Maharashtra- India TV Hindi
Coronavirus: Total number of infected cases reached to 9,915 in Maharashtra

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 597 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,915 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस प्रकार राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं। बुधवार को केवल मुंबई शहर में ही 475 लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद शहर में यह आंकड़ा 6,644 पहुंचा, जिनमें से 270 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। शहर में पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में मुंबई में 26, पुणे में तीन, सोलापुर, औरंगाबाद और पनवेल शहर में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है।

Related Stories

मुंबई के ठाणे डिवीजन में संक्रमण का आंकड़ा 7,764 पहुंच गया जबकि अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है। पुणे में अब तक संक्रमण के 1309 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 93 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 723 निरुद्ध क्षेत्र हैं।

राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,915 मामले सामने आए हैं, जिनमें 597 नये मामले हैं। वहीं 432 लोगों की मौत हुई है और 1,593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 7,890 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,37,159 लोगों की जांच की जा चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement