Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र सरकार ने विधानमंडल में 75286 करोड़ रुपए की फंड की मांग की, जानिए इसमें किसको कितना क्या?

महाराष्ट्र सरकार ने विधानमंडल में 75286 करोड़ रुपए की फंड की मांग की, जानिए इसमें किसको कितना क्या?

महानगरपालिका एवं अन्य नगरीय स्थानीय निकायों को विशेष अनुदान के लिए 2200 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है। कुंभ मेले के लिए 3000 करोड़ की फंड की मांग की गई है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 09, 2025 11:34 am IST, Updated : Dec 09, 2025 12:30 pm IST
महाराष्ट्र विधानसभा- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र विधानसभा

महाराष्ट्र के विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन में सरकार ने 75,286 पूरक मांगे पेश की हैं। यह राज्य के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पूरक मांग है, इससे पहले जून 2024 में 94,889 करोड़ रुपए की पूरक मांगों को मंजूरी दी गई थी।

लाडली बहन योजना के लिए 6103 करोड़ की मांग

बाढ़ प्रभावित किसानों को सहायता के लिए सबसे अधिक 15,648 करोड़ रुपए की मांग की गई है। साथ ही लाडली बहन 6103 करोड़ और कुंभ मेले के लिए 3000 करोड़ की निधि की मांग की गई है। पूरक मांगों पर 11 और 12 दिसंबर को सभागृह में चर्चा होगी। 2024 में 35000 करोड़ की पूरक मांगे पेश की गई थी, उसकी तुलना में इस बार दुगनी मांग की गई है।

सामूहिक प्रोत्साहन योजना के लिए 9250 करोड़

महानगरपालिका एवं अन्य नगरीय स्थानीय निकायों को विशेष अनुदान के लिए 2,200 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है। राज्य के कृषि पंप, वस्त्र उद्योग ग्राहकों को बिजली प्रसूल्क में छूट, सामूहिक प्रोत्साहन योजना के लिए 9,250 करोड़, केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को पूंजी निवेश के लिए 50 साल का ब्याज रहित विशेष कर योजना के तहत 4,439 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। 

संजय गांधी निराधार योजना अनुदान के लिए 300 करोड़

साथ ही मनरेगा के लिए केंद्र और राज्य के हिस्से के रूप में 3500 करोड़, परिवहन विभाग के तहत आने वाले कार्यों को विभिन्न खर्चों के लिए तथा महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल को विशेष आर्थिक सहायता के लिए 2,008 करोड़, संजय गांधी निराधार योजना अनुदान के लिए 300 करोड़ पूरक मांगों के माध्यम से मुहैया कराए जाएंगे।

किसान और महिलाओं को लेकर फंड की नहीं होगी कमी

सरकार ने पहले ही संकेत दे दिया था कि किसान महिलाओं से संबंधित योजनाओं के लिए निधि में कमी नहीं होने दी जाएगी। मानसून सत्र जून जुलाई 2025 में 57,509.70 करोड़ और बजट सत्र 2025 में 6486 करोड़ की निधि की मांग की गई थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement