Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब के सरकारी स्कूलों को रिकॉर्ड समर्थन, शिक्षा मंत्री बोले- 'यह शिक्षा क्रांति पर अभिभावकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण'

पंजाब के सरकारी स्कूलों को रिकॉर्ड समर्थन, शिक्षा मंत्री बोले- 'यह शिक्षा क्रांति पर अभिभावकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण'

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस और रेजिडेंशियल स्कूलों में 20 हजार सीटों के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। यह सरकारी स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 28, 2026 11:51 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 11:51 pm IST
School of Eminance- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT स्कूल ऑफ इमिनेंस

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति के तहत उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) और रेजिडेंशियल स्कूल्स फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स (RSMS) में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं। यह भारी समर्थन सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर विद्यार्थियों के बढ़ते विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन प्रतिष्ठित संस्थानों में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह लगभग 20,000 उपलब्ध सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध सीटों की तुलना में इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण होना इस बात का प्रतीक है कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अभिभावकों और विद्यार्थियों के भरोसा बढ़ रहा है।

School

Image Source : REPORTER INPUT
स्कूल में परीक्षण करते बच्चे

9वीं कक्षा में कितनी सीटें?

हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य में इस समय 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 10 रेजिडेंशियल स्कूल हैं, जहां शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सीटों की उपलब्धता का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि 9वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कुल 4,248 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें प्रति स्कूल 36 सीटें हैं, जबकि मेधावी विद्यार्थियों के लिए रेजिडेंशियल स्कूलों में वर्तमान में 50 सीटें उपलब्ध हैं।

11वीं कक्षा में कितनी सीटें?

11वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में 11,187 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा के लिए कुल स्वीकृत प्रवेश सीटें 15,104 हैं, जिनमें से स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ रहे 10वीं कक्षा के 3,917 विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में इन सीटों के अंतर्गत पदोन्नत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 11वीं कक्षा के प्रवेश के लिए मेधावी विद्यार्थियों हेतु रेजिडेंशियल स्कूलों में 4,600 सीटें उपलब्ध हैं।

classroom

Image Source : REPORTER INPUT
पंजाब में सरकारी स्कूल का क्लासरूम

आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में

पंजीकरण की स्थिति पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9वीं कक्षा के प्रवेश के लिए 93,300 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 74,855 आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो चुके हैं। इसी प्रकार 11वीं कक्षा के लिए अब तक 1,10,716 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 92,624 आवेदन सफलतापूर्वक जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं के 36,537 विद्यार्थी अभी अपने आवेदन जमा करने के अंतिम चरण में हैं। 

1 मार्च को होगी परीक्षा

विद्यार्थियों और अभिभावकों से समय रहते प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अपील करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2026 है, जबकि प्रवेश परीक्षा 1 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्रों और परीक्षा केंद्रों से संबंधित अन्य विवरण समय पर आधिकारिक माध्यमों से साझा किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी का मिशन पंजाब: 1 फरवरी को करेंगे दौरा, डेरा सचखंड बल्लां क्यों बना सियासी अखाड़ा?

पंजाब के औद्योगिक विकास को मिली मजबूती, स्टील सेक्टर में 1003.57 करोड़ का ग्रीनफील्ड निवेश

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement