Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. AAP सरपंच की हत्या के आरोप में 2 शूटर समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर प्रभा ने रची थी पूरी साजिश

AAP सरपंच की हत्या के आरोप में 2 शूटर समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर प्रभा ने रची थी पूरी साजिश

आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमैल सिंह की हत्या की साजिश गैंगस्टर प्रभा दासुवाल ने रची थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों शूटर और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 12, 2026 11:05 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 11:06 pm IST
Punjab Murder- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पंजाब में सरपंच की हत्या

आम आदमी पार्टी के सरपंच की हत्या के मामले में दो शूटर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के पुलिस डीजीपी गौरव ने कहा कि पुरानी दुश्मनी के कारण जरमैल सिंह की हत्या की गई थी और पुर्तगाल में रहने वाला गैंगस्टर प्रभा दासुवाल इसका मुख्य साजिशकर्ता था। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसमें विदेशों में बैठे सक्रिय अपराधियों के प्रत्यर्पण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

डीजीपी ने पत्रकारों को बताया कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से रविवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से दो शूटर को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान तरनतारन जिले के पट्टी निवासी सुखराज सिंह उर्फ ​​गंगा (20) और गुरदासपुर जिले के पासनवाल गांव निवासी करमजीत सिंह के रूप में हुई है। 

शादी के दौरान हुई थी हत्या

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को रायपुर की अदालत में पेश किया गया और ‘ट्रांजिट रिमांड’ के बाद हिरासत में ले लिया गया। डीजीपी ने बताया कि जांच के लिए उन्हें अमृतसर लाया जा रहा है। डीजीपी ने बताया कि सहायता और रसद मॉड्यूल का हिस्सा रहे अन्य पांच आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। तरनतारन के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमैल सिंह को शादी समारोह में बेहद करीब से गोली मार दी गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो हमलावर शादी स्थल में घुसे, जिसमें से एक ने बंदूक निकालकर सिंह के सिर पर गोली मारी और फरार हो गया। सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के तुरंत बाद, पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने ‘आप’ सरकार की आलोचना की और भाजपा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफा देने की मांग की थी। 

मुठभेड़ में मारा गया था कथित आरोपी

संगठित अपराध करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं बरतने की राज्य सरकार की नीति पर जोर देते हुए डीजीपी ने कहा कि पंजाब में सक्रिय अपराधी ‘नरक में भी नहीं छिप पाएंगे’ और चेतावनी दी कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ निकाला जाएगा। डीजीपी के अनुसार, जांच से पता चला है कि गैंगस्टर प्रभा दासुवाल की सरपंच जरमैल से पुरानी दुश्मनी थी और उसने पहले भी उन पर गोली चलाई थी, जो स्पष्ट रूप से एक सुनियोजित साजिश का संकेत देती है। अधिकारियों ने बताया कि सरपंच की हत्या के मामले में आरोपी कथित गैंगस्टर हरनूर सिंह इससे पहले मंगलवार को तरन तारन जिले में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया। 

कलसियां ​​कलां गांव के हैं तीन आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने गिरफ्तार अन्य आरोपियों का विवरण देते हुए कहा कि उनकी पहचान तरन तारन के भाई लाधू गांव निवासी जोबनप्रीत सिंह (19), तरन तारन के बहादुर नगर गांव निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी (27), जोबनप्रीत सिंह (20), कुलविंदर सिंह उर्फ ​​किंडा (20) और अरमनदीप सिंह (18) के रूप में हुई है, जिनमें से अंतिम तीन तरन तारन के कलसियां ​​कलां गांव निवासी हैं।

यह भी पढ़ें-

अंगीठी ने तबाह किया एक और परिवार, तरन तारन में दम घुटने से तीन लोगों की मौत

घने कोहरे के चलते रोडवेज की बस से टकराई कार, एक ही गांव के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement