Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

राजस्थान में 15 दिन में रिकॉर्ड 244 करोड़ की नकदी जब्त, सोना-चांदी की जब्ती में तीन गुना की वृद्धि

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीते जून से अब तक 648 करोड़ रुपये और अन्य सामग्री जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: October 24, 2023 20:23 IST
cash seized- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO 9 अक्टूबर 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ की नकदी जब्त की जा चुकी है। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने बीते 15 दिन में 244 करोड़ की नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी आदि जब्त करने का नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में कुल एक हजार करोड़ रुपये से अधिक जब्त किये जा चुके हैं।

जून से अब तक 648 करोड़ रुपये और अन्य सामग्री जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि बीते जून से अब तक 648 करोड़ रुपये और अन्य सामग्री जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।

2023 में अब तक 1021 करोड़ रुपये जब्त
अधिकारियों के अनुसार इस साल अवैध नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी आदि की कुल जब्ती में तीन गुना की वृद्धि दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में 322 करोड़, वर्ष 2022 में 347 में करोड़ रुपये जब्त किये गये थे, जबकि वर्ष 2023 में अब तक 1021 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement