Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. मातम में बदला आजादी का जश्न! उदयपुर में पीएमश्री स्कूल का छज्जा गिरा, एक बच्ची की मौत; बूंदी में फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 छात्र घायल

मातम में बदला आजादी का जश्न! उदयपुर में पीएमश्री स्कूल का छज्जा गिरा, एक बच्ची की मौत; बूंदी में फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 छात्र घायल

राजस्थान में उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल क्षेत्र कोटडा में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहं एक निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल का छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 15, 2025 01:16 pm IST, Updated : Aug 15, 2025 01:16 pm IST
udaipur school rood collapse- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT उदयपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा।

राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटडा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्दनाक हादसा घटित हुआ। निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही एक अन्य बालिका घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। 

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखकर घर लौट रही थीं बच्चियां

जानकारी के अनुसार कोटडा मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित पाथर पाड़ी गांव में सरकार की ओर से स्कूल भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के बाद घर लौटने के दौरान मोहिनी ओर उसकी सहेली निर्माणाधीन स्कूल के भवन के वहां पर पहुंची। इस दौरान स्कूल का छज्जा नीचे गिर गया और मोहिनी गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया तो वहीं उसकी सहेली भी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे।

घायल बालिका को परिजन इलाज के लिए गुजरात ले गए और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोटडा उपखंड अधिकारी और डिप्टी मौके पर पहुंचे। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

घटनास्थल का वीडियो आया सामने-

ग्रामीणों ने क्या आरोप लगाया?

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए और कोटडा उपखंड अधिकारी के सामने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कह कि अभी तो स्कूल का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ कि अभी से छज्जा गिर गया, अगर पूरा निर्माण हो जाता और उसके बाद इस तरह की घटना होती तो कई बच्चों की जान जा सकती थी।

बूंदी के स्कूल में ऑडोटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिरी

वहीं, राजस्थान के बूंदी जिले में भी स्वतंत्रता दिवस के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। यहां एक प्राइवेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे 5 छात्र घायल हो गए। घायलों में एक छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं। इस हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।

(रिपोर्ट - भगवान प्रजापत)

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बस, 10 लोगों की मौत, 35 घायल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement