Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK के कोच का बड़ा बयान, बोले- हम कार्यभार पर जोर देते हैं क्योंकि हमारी टीम दूसरों से उम्रदराज

CSK के कोच का बड़ा बयान, बोले- हम कार्यभार पर जोर देते हैं क्योंकि हमारी टीम दूसरों से उम्रदराज

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम कार्यभार पर दूसरों से अधिक जोर देती है क्योंकि उनके खिलाड़ियों की औसत उम्र दूसरों से अधिक है। 

Reported by: Bhasha
Published : May 04, 2019 07:14 pm IST, Updated : May 04, 2019 07:14 pm IST
CSK के कोच का बड़ा बयान, बोले- हम कार्यभार पर जोर देते हैं क्योंकि हमारी टीम दूसरों से उम्रदराज- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM CSK के कोच का बड़ा बयान, बोले- हम कार्यभार पर जोर देते हैं क्योंकि हमारी टीम दूसरों से उम्रदराज

मोहाली। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम कार्यभार पर दूसरों से अधिक जोर देती है क्योंकि उनके खिलाड़ियों की औसत उम्र दूसरों से अधिक है। 

यह पूछने पर कि टीम प्रबंधन क्या कप्तान एम एस धोनी के कार्यभार पर फोकस कर रहा है क्योंकि कमर में दर्द के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच में आराम दिया गया, फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हमें ऐसा करना पड़ता है क्योंकि हमारी टीम दूसरों से कुछ उम्रदराज है। सो हम उसका हमेशा ध्यान रखते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एमएस बीमार होने के कारण कुछ आराम कर सका। यह बड़ी चुनौती है क्योंकि आप हमेशा चाहते हैं कि आपका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेले। उसकी कमर ठीक थी लेकिन फ्लू के कारण वह कमजोरी महसूस कर रहा था।’’ 

उन्होंने कहा कि प्लेआफ में जाने से पहले उनकी टीम चीजों को पेचीदा नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पूरा ध्यान कल का मैच जीतने पर है। हम चीजों को पेचीदा नहीं करना चाहते।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement