Sunday, May 19, 2024
Advertisement

WI v AUS : T20 वर्ल्ड कप पर है क्रिस गेल का फोकस, दर्शकों से कही ये बड़ी बात

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि हर दर्शक को खुश होना चाहिए कि उन्हें अभी भी मैदान पर 'यूनिवर्स बॉस' देखने को मिल रहा है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 13, 2021 16:51 IST
WI v AUS : T20 वर्ल्ड कप पर है...- India TV Hindi
Image Source : GETTY WI v AUS : T20 वर्ल्ड कप पर है क्रिस गेल का फोकस, दर्शकों से कही ये बड़ी बात

पांच मैचों की सीरीज के तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि हर दर्शक को खुश होना चाहिए कि उन्हें अभी भी मैदान पर 'यूनिवर्स बॉस' देखने को मिल रहा है। क्रिस गेल ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को तीसरे T20I ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने गेल के हवाले से कहा, "मेरा पूरा फोकस विश्व कप पर लगा है। मैं  जल्द ही 42 का हो जाऊंगा। आप लोगों को क्रिस गेल को अभी भी मैदान पर देखकर खुश होना चाहिए, उम्मीद है कि क्रिस यथासंभव लंबे समय तक टिकेगा। उन पलों को संजोएं, कमेंटेटर क्रिस गेल के अर्धशतक न बनाने के बारे में कोई आंकड़ा नहीं रखते हैं। बस यूनिवर्स बॉस का सम्मान करें, उन्हें क्रिकेट खेलने दें और कुछ मजे करें। क्रिस गेल, एक मजबूत वेस्टइंडीज टीम और कुछ अच्छे युवाओं के साथ इल पल का आनंद लें।"

गौरतलब है कि गेल अर्धशतक जड़ने के साथ ही T20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए़। इस उपलब्धि पर गेल ने कहा, "14000 T20 रन बनाना अच्छी उपलब्धि है। मैं अपने लिए एक लक्ष्य सेट करता हूं और अब मैंने 15000 रन बनाने का सोचा है। यह जानना सुखद है कि मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने टी20 में 14000 रन बनाए हैं, विशेषकर अर्धशतक और जीत के साथ।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement