Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युवराज सिंह ने कहा T20I में ये तीन खिलाड़ी लगा सकते हैं दोहरा शतक, एक भारतीय भी शामिल

युवराज सिंह ने कहा T20I में ये तीन खिलाड़ी लगा सकते हैं दोहरा शतक, एक भारतीय भी शामिल

युवराज सिंह ने कहा "मुझे लगता है कि ये काफी मुश्किल है। अगर किसी को दोहरा शतक लगाना है तो उसे 30-40 गेंदों पर शतक लगाना होगा।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 10, 2020 08:15 pm IST, Updated : Feb 10, 2020 08:15 pm IST
Yuvraj Singh double centuries in T20I Chris Gayle AB De Villiars Rohit Sharma - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Yuvraj Singh double centuries in T20I Chris Gayle AB De Villiars Rohit Sharma 

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में उन तीन बडे़ खिलाड़ियों के बारे में बताया है जो टी20 के खेल में दोहरा शतक लगाने का मद्दा रखते हैं। वैसे तो इस फॉर्मेट में ये कारनामा करना काफी मुश्किल है, लेकिन कहा जाता है क्रिकेट अनिश्चितताओंका खेला है। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।

स्पोर्ट्स 360 को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा "मुझे लगता है कि ये काफी मुश्किल है। अगर किसी को दोहरा शतक लगाना है तो उसे 30-40 गेंदों पर शतक लगाना होगा। टी20 में दोहरा शतक लगाना नामुमकिन नहीं है। जैसा इन दिनों में क्रिकेट खेली जा रही है उसे देखकर मैं कहूंगा कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है। तो आइए हम इंतजार करें और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करें।"

उन्होंने आगे कहा "वैसे तो क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ओह रुको, गेल अभी भी है मैं भूल गया था। मेरी नजर में ये दो लोग थे, जो T20I क्रिकेट में दोहरा शतक बना सकते थे। रोहित शर्मा तीसरे ऐसे व्यक्ति होंगे, जिनके बारे में मैं सोच सकता हूं कि वह यह कारनामा कर सकते हैं।"

रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा “मैं रोहित शर्मा को कहूंगा। रोहित काफी साफ और खूबसूरती से शॉट लगाते हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई और रोहित के करीब आता है जब गेंद को साफ-साफ मारने की बात आती है।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement