Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, रोहित बोले-टीम के रूप में रहे विफल; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, रोहित बोले-टीम के रूप में रहे विफल; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 29, 2024 10:08 IST, Updated : Jan 29, 2024 10:33 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Indian Cricket Team

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी की। इंग्लैंड के लिए ओली पोप और टॉम हार्टली ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही। ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली। वहीं टॉम हार्टली ने 7 विकेट चटकाए। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें। 

वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट मैच 

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए चौथी पारी में 216 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे और चौथे दिन उन्हें जीत के लिए 156 रन और बनाने थे। इसके बाद विंडीज टीम के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ का गेंद से कमाल देखने को मिला जिन्होंने मुकाबले में कुल 7 विकेट अपने नाम किए।

अश्विन ने कुंबले को किया पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 94 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के नाम 92 विकेट दर्ज हैं। 

भारतीय टीम को मिली हार 

हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 420 रन बना दिए। ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट मिला है। लेकिन इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 202 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली। वहीं टॉम हार्टली ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए। 

टीम इंडिया की 12 साल से चली आ रही बादशाहत हुई खत्म

टीम इंडिया ने इंग्लैंड से पहले अपने घर पर आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेली थी। उस सीरीज के आखिरी 2 मैचों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी  मैच नहीं जीत सकी थी। टीम इंडिया ने एक मैच हारा था और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं, इस बार उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना पड़ा। इसी के साथ पिछले 12 साल में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया को भारत में लगातार 3 मैचों में से किसी एक मैच में भी जीत नहीं मिली है। 

लीड लेने के बाद भी भारत को मिली हार

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले दो दिन टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में थी। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया ने 420 रन बनाकर अपनी पहली पारी के बाद 190 रनों की लीड भी हासिल कर ली थी। फिर भी टीम इंडिया मुकाबला हार गई। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब टीम ने 190 की लीड हासिल करने के बाद भी मैच गंवा दिया। इससे पहले साल 2015 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 192 रनों की बढ़त लेने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था। 

ICC ने हटाया श्रीलंका क्रिकेट से बैन

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट पर लगा बैन हटा दिया है। श्रीलंका सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन और कई अन्य पहलों के साथ खेल मंत्री को बर्खास्त करने के बाद ICC ने ये फैसला लिया है। बता दें आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर 10 नवंबर 2023 को बैन लगाया था। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने हासिल की जीत 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट में जीत ही हैट्रिक लगाई।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्शिन कुलकर्णी के शतक की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अमेरिका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और 201 रनों से टीम इंडिया ने बाजी मारी। कुलकर्णी ने इस मैच में 118 गेंद में 108 रन बनाए। 

रोहित ने बताया हार का कारण

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैच चार दिनों तक खेला गया, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि गलती कहां हुई। 190 की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा कि हम खेल में काफी आगे हैं। मैंने जाकर देखा कि हमने कहां गेंदबाजी की, हमने सही जगह गेंदबाजी की। जब आप दिन खत्म करते हैं, तो आप एनलेसिस करते हैं कि क्या अच्छा रहा और क्या अच्छा नहीं रहा। गेंदबाजों ने प्लान को वास्तव में अच्छी तरह से निभाया, लेकिन पोप में वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की है। एक या दो चीजों को जिम्मेदार ठहराना कठिन है। कुल मिलाकर, हम एक टीम के रूप में विफल रहे। 

इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े शोएब बशीर

इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ी शोएब बशीर सीरीज की शुरुआत से पहले टीम के साथ भारत नहीं आए थे। उन्हें भारत का वीजा नहीं मिला था, जिसके चलते वह इंग्लैंड वापस लौट गए थे। इसी वजह से वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। हालांकि पिछले दिनों शोएब बशीर को भारत का वीजा मिल गया था और अब वह इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए हैं। 

टॉम हार्टली की स्टोक्स ने तारीफ की

मैच जीतने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि जब से मैंने कप्तानी संभाली है, एक टीम के रूप में हमने कई शानदार पल बिताए हैं। हमने कई शानदार जीत हासिल की हैं। यह जीत निश्चित रूप से मेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में चाहे कुछ भी हुआ हो, मैं उसे लंबे स्पैल देने को तैयार था क्योंकि मुझे पता था कि इस टेस्ट मैच के दौरान किसी समय मुझे उसकी मदद लेनी होगी। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उसने सात विकेट लिए और हमें इस पारी में मैच जिताया। लेकिन इसके पीछे सोच यह है कि हम जिन लोगों को चुनते हैं उन्हें पूरा समर्थन देते है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement