Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गूगल एआई प्लस प्लान सबसे किफायती जेमिनी सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर मौजूद, जानें क्या हैं बेनेफिट

गूगल एआई प्लस प्लान सबसे किफायती जेमिनी सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर मौजूद, जानें क्या हैं बेनेफिट

गूगल एआई प्लस प्लान अब ग्लोबली सबसे किफायती जेमिनी सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 29, 2026 12:01 am IST, Updated : Jan 29, 2026 12:01 am IST
Google - India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल

Google AI+ Plan: गूगल ने अब अपनी सबसे किफायती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सब्सक्रिप्शन को ग्लोबली एक्सटेंड कर दिया है। बुधवार को इस टेक दिग्गज ने ऐलान किया की कि गूगल एआई प्लस प्लान उन सभी जगहों पर उपलब्ध होगा जहां इसकी पेड सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है और इसे 165 देशों और क्षेत्रों में लॉन्च किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इंडोनेशिया में पायलट प्रोजेक्ट चलाने के चार महीने बाद अमेरिका इस प्लान को प्राप्त करने वाले आखिरी रीजन में से एक है। दूसरी तरफ भारत को दिसंबर 2025 में पेड प्लान की सुविधा मिली थी।

गूगल एआई प्लस अब ग्लोबली उपलब्ध

एक ब्लॉग पोस्ट में टेक दिग्गज ने घोषणा की कि वह अब गूगल एआई प्लस प्लान को अमेरिका सहित 35 नए देशों और क्षेत्रों में लॉन्च कर रहा है। इससे यह कंपनी की सूची में एक मानक बन गया है। यह प्लान मुफ्त प्लान और गूगल एआई प्रो प्लान के बीच आता है, जिससे यह कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले कुछ प्रीमियम जेमिनी फीचर्स को आज़माने का सबसे किफायती शुरुआती विकल्प बन जाता है।

भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमत पहले छह महीनों के लिए 199 रुपये और उसके बाद 399 रुपये हर महीने है। अमेरिका में इसकी कीमत 7.99 डॉलर (लगभग 734 रुपये) हर महीने है। हालांकि सीमित अवधि के लिए यूजर्स पहले दो महीनों के लिए 50 परसेंट की छूट हासिल कर सकते हैं।

इसके बेनेफिट में फ्री टियर की तुलना में जेमिनी 3 प्रो एआई मॉडल तक अधिक पहुंच शामिल है लेकिन एआई प्रो और अल्ट्रा टियर की तुलना में कम। ऐप और वेबसाइट में उपलब्ध मानक जेमिनी एआई मॉडल में 128,000 टोकन की कॉन्टेक्स्ट विंडो है। फ्री टियर में केवल 32,000 टोकन हैं।

गूगल एआई प्लस प्लान के साथ, Veo 3 Fast मॉडल के माध्यम से एआई वीडियो बनाने का यह अब सबसे किफायती तरीका है, क्योंकि यह फ्री टियर यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है। प्रति दिन की दर सीमा का खुलासा नहीं किया गया है।

इसके अलावा, इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को जीमेल, डॉक्स, स्लाइड्स, शीट्स और ड्राइव जैसे वर्कस्पेस ऐप्स में जेमिनी साइड पैनल का एक्सेस मिलेगा। साथ ही यूजर्स को वीडियो क्रिएशन ऐप फ्लो और इमेज-टू-वीडियो जनरेशन ऐप व्हिस्क का एक्सेस भी मिलेगा। इन यूजर्स को ड्राइव, फोटोज ऐप और जीमेल में 200जीबी क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें

एंड्रॉइड डिवाइस होंगे और सेफ, गूगल के नए फीचर्स चोरी होने से बचाएंगे, चोरी हुआ तो पासवर्ड-पिन नहीं खोल पाएंगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement