Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Search में आया AI Mode, ऑनलाइन बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक होगी खास, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Search में आया AI Mode, ऑनलाइन बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक होगी खास, ऐसे करें इस्तेमाल

टेक जायंट गूगल ने एक बार फिर से अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। गूगल की तरफ से गगूल सर्च में एक बेहतरीन फीचर पेश किया गया है जो यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा। Google ने अब सर्च में AI Mode को जोड़ दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 03, 2025 02:04 pm IST, Updated : May 03, 2025 02:04 pm IST
Google Search AI mode launch, how to use it, Google Search AI Mode, Google- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर।

Google ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर पेश किया है। गूगल की तरफ से लेटेस्ट अपडेट में Google Search में AI Mode जोड़ा गया है। अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जो बहुत अधिक ब्राउजिंग करते हैं तो आपको अब एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस Ai Mode से आप किसी भी तरह के कठिन से कठिन सवाल पूछ सकते हैं। आइए आपको गूगल सर्च एआई मोड के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Google Search AI Mode यूजर्स को अपने टॉपिक के बारे में जानकारी तलाशन में मदद करेगा। लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स टेक्स्ट के साथ साथ इमेज का इस्तेमाल करके भी जानकारी सर्च कर पाएंगे। इसकी मदद से किसी भी टॉपि के बारे में पहले से कहीं ज्यादा और एक्यूरेट रिजल्ट दिखाए जाएंगे। यह फीचर यूजर्स को इंटरफेस के तहत मिलेगा।

Gemini मॉडल पर बेस्ड है AI Mode

आपको बता दें कि यह एआई मोड गूगल सर्च लैब्स की एक एक्सपेरिमेंटल सविदा है। इसकी मदद से यूजर्स गूगल से नए नए सवाल पूछ सकते हैं और किसी भी टॉपिक को पहले से ज्यादा गहराई से एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप इसे इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि फिलहाल यह सर्विस अभी Google One AI Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि गूगल का यह फीचर कंपनी के एआई टूल Gemini मॉडल पर बेस्ड है। 

करोड़ों यूजर्स को मिलेगा नया अनुभव

आपको बात दें कि कि Google Search में AI mode का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Experimental Labs में साइन अप करना होगा। गूगल के मुताबिक फिलहाल यह फीचर वेब की तुलना में मोबाइल पर कहीं ज्यादा बेहतर ढंग से काम करता है। यह AI Mode उन कंटेंट का रिजल्ट बेहद आसानी से देता है जिसमें टेक्स्ट और इमेज दोनों शामिल होते हैं। यह नया फीचर यूजर्स को ऑनलाइन बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक में एक नया अनुभव देगा।

यह भी पढ़ें- Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा शानदार QLED स्मार्ट टीवी, घर में बन जाएगा थिएटर का माहौल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement