Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा शानदार QLED स्मार्ट टीवी, घर में बन जाएगा थिएटर का माहौल

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा शानदार QLED स्मार्ट टीवी, घर में बन जाएगा थिएटर का माहौल

अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने अपने नए स्मार्ट टीवी को 43 इंच से लेकर 75 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 03, 2025 11:40 am IST, Updated : May 03, 2025 11:40 am IST
samsung, samsung tv launch 2025, Samsung QEF1 QLED TV, Samsung QLED TV, samsung qled tv 55 inch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारतीय बाजार में पेश किया बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी।

अगर आप अपने घर के लिए एक बड़े डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए एक नया   स्मार्ट टीवी पेश कर दिया है। सैमसंग ने इस स्मार्ट टीवी को अपने QLED टीवी सीरीज में पेश किया है जिसका नाम QEF1 है। सैमसंग ने इसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। 

Samsung QEF1 QLED में मिलेंगे शानदार फीचर्स

आपको बता दें कि Samsung QEF1 QLED को कंपनी ने 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 4K क्वालिटी का शानदार डिस्प्ले पैनल दिया है। हाई स्पीड प्रोसेसिंग के लिए स्मार्ट टीवी में Q4 AI प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आपको वीडियो-फोटो की क्वालिटि तो शानदार मिलेगी ही साथ ही में इस चिपसेट के साथ आप इसके फीचर्स को भी अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Samsung QEF1 QLED में कंपनी ने HDR10+ का भी सपोर्ट दिया है। इससे आपको इसमें कलर्स शानदार मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इस स्मार्ट टीवी में Motion Xcelerator, फिल्ममेकर मोड का फीचर भी मिलता है। इसके डिस्प्ले में आपको 50Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। कंपनी की मानें तो इस स्मार्ट टीवी में 'सेफ क्वांटम डॉट' LED पैनल का इस्तेमाल किया गया है।  साउंड आउटपुट की बात करें तो इसमें 20W का साउंड आउटपुट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें Tizen OS का सपोर्ट मिलेगा।

स्मार्ट टीवी की कीमत और सेल डेट

अगर आप Samsung QEF1 QLED  को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानी अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सेल 1 मई 2025 से शुरू होगी। Samsung QEF1 QLED की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने 12 महीने की नो कॉस्ट  EMI का भी ऑप्शन ग्राहकों को दिया है। इस स्मार्ट टीवी पर आपको 7 साल तक का अपडेट मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- 43 इंच Smart TV की 67% तक गिरी कीमत, Flipkart से 12 हजार में खरीदने का है मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement