Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 12000 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 125W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन

12000 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 125W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन

Motorola Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती की गई है। अमेजन पर चल रहे रिपब्लिक डे सेल में मोटोरोला का यह फोन काफी सस्ते में मिलेगा। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 23, 2026 12:59 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 12:59 pm IST
Motorola Edge 50 Pro- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA INDIA मोटोरोला के फोन पर बंपर डिस्काउंट

अमेजन पर चल रहे रिपब्लिक डे सेल में मोटोरोला के 125W फास्ट चार्जिंग वाले फ्लैगशिप फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। इसे 12,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला ने अपने इस फोन को 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह फोन लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। साथ ही, फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर आदि का भी लाभ लिया जा सकता है।

Motorola Edge 50 Pro पर ऑफर

मोटोरोला का यह फोन अमेजन पर 41,999 रुपये की MRP पर लिस्ट है। इसे भारत में 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। रिपब्लिक डे सेल में यह फोन 24,079 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 722 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। बैंक डिस्काउंट की बात करें तो इस फोन की खरीद पर 1,500 रुपये अतिरिक्त बचाए जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है।

Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स

मोटोरोला कंपनी का यह फोन 6.7 इंच के 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में वीगन लेदर वाला डिजाइन मिलेगा। यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह फो 4,500mAh की बैटरी और 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - 16GB रैम, 1TB स्टोरेज, 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का धांसू फोन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement