Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. टाटा ग्रुप की लगी लॉटरी, आईफोन के बाद अब भारत में बनाएगी कंप्यूटर चिप

टाटा ग्रुप की लगी लॉटरी, आईफोन के बाद अब भारत में बनाएगी कंप्यूटर चिप

टाटा ग्रुप आईफोन के बाद अब भारत में चिप बनाने जा रही है। कंपनी ने लीडिंग चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इंटेल के साथ डील की है, जो पीएम मोदी के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन को फायदा पहुंचाएगा।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 09, 2025 06:20 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 06:20 pm IST
Made in India chip, tata group, semiconductor- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH मेड इन इंडिया चिप

टाटा ग्रुप पीएम मोदी के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए भारत में एआई चिप मैन्युफैक्चर करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने दुनिया की लीडिंग कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी intel के साथ साझेदारी की है। टाटा ग्रुप आईफोन के बाद अब भारत में कंप्यूटर-लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाली एआई चिप का भी निर्माण करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ साल में ये दोनों कंपनियां मिलकर भारत में बड़े पैमाने पर एआई चिप बनाएगी।

भारत में बनेंगे एआई चिप

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इसके लिए गुजरात में चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। साथ ही, कंपनी असम में चिप असेंबलिंग और टेस्टिंग यूनिट सेटअप करने जा रही है। इन दोनों प्लांट्स के लिए कंपनी लगभग 14 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। टाटा ग्रुप की इन फैक्ट्रियों में चिप बनाने के लिए इंटेल के एआई से जुड़ी डिजाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इन चिप्स को भविष्य में लॉन्च होने वाले एआई बेस्ड कंप्यूटर और लैपटॉप में यूज किया जाएगा।

अमेरिकी कंपनियां चीन से बाहर चिप मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मोबाइल असेंबलिंग यूनिट्स लगाने पर जोर दे रही हैं। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से टेक्नोलॉजी कंपनियों को सप्लाई चेन की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। भारत को चीन के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है और मौजूदा सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी कंपनियों को भारत में प्लांट लगाने में मदद कर रही है।

लोगों को फायदा

टाटा ग्रुप और इंटेल के बीच इस डील को लेकर Intel के सीईओ लिप-बू टैन ने कहा कि भारत दुनिया का बड़ा कम्प्यूटर बाजार बनकर उभर रहा है। यहां एआई वाले कंप्यूटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इस साझेदारी से दोनों कंपनियों को फायदा मिलेगा। वहीं, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ रंधीर ठाकुर ने कहा है कि यह पार्टनरशिप लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे ग्राहकों को समय पर प्रोडक्ट डिलीवर होगा। यही नहीं, प्रोडक्ट की लागत भी कम होगी और नई टेक्नोलॉजी बाजार में जल्दी उतारी जा सकेगी।

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन

पीएम मोदी ने भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देने के लिए इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत की है। इसके तहत अब तक 10 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा चुकी है। टाटा ग्रुप और इंटेल की इस साझेदारी से इन दोनों कंपनियों के साथ-साथ सेमीकंडक्टर मिशन को भी फायदा पहुंचेगा और भारत दुनिया के टॉप कम्प्यूटर बाजारों में शामिल हो जाएगा। इसके अलावा भारत में नए रोजगार भी पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें -

देसी कंपनी ने बढ़ाई Xiaomi, Realme, Vivo की टेंशन, 12999 रुपये में लॉन्च किया धांसू 5G फोन

Apple और Google ने मिलाया हाथ, Android और iPhone में आसानी से ट्रांसफर होगा डेटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement