Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SIR सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत, पति ने लगाए गंभीर आरोप

SIR सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत, पति ने लगाए गंभीर आरोप

आंगनबाड़ी कार्यकता तारावती की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया और पति अपनी पत्नी की अचानक मौत को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 12, 2025 11:22 am IST, Updated : Dec 12, 2025 11:22 am IST
मृतका के घर में कोहराम...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यूपी के पीलीभीत में SIR सर्वे की ड्यूटी निभा रहीं एक आंगनबाड़ी कार्यकता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे विभाग में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि एसआईआर कार्यों के भारी दबाव और अधिकारियों की लगातार प्रेशरबाजी ने उनकी जान ले ली। घटना बिलसंडा ब्लॉक के घनश्यामपुर गांव की है, जहां तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारावती मंगलवार सुबह अचानक बीमार पड़ीं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। हालत संभलने पर बुधवार सुबह तारावती अपने केंद्र पर पहुंचीं और अपनी रोजमर्रा की कार्रवाई के तहत ऑनलाइन हाजिरी लगाई। इसी दौरान उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

पति ने लगाया गंभीर आरोप

मृतका के पति का गंभीर आरोप है कि एसआईआर सर्वे में बीएलओ के साथ काम कराने के नाम पर अधिकारियों का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था। एक तरफ पोषाहार वितरण की जिम्मेदारी, दूसरी तरफ SIR के फॉर्म भरवाने की हड़बड़ी से तारावती लगातार दबाव में थीं। परिजनों का कहना है कि यही तनाव और काम का बोझ हार्ट अटैक का कारण बना, जिसने उनकी जान ले ली।

2 मासूमों के सिर से उठा मां का साया 

तारावती की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया, और पति अपनी पत्नी की अचानक मौत को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। फिलहाल तारावती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

(रिपोर्ट- कुलदीप कल्प)

यह भी पढ़ें-

बिजनौर में BLO शोभा रानी की हार्ट अटैक से मौत, घर में चल रही थी इकलौते बेटे की शादी की तैयारी

मथुरा: टिकट चेक कर रहा था TTE, अचानक गिरा और हार्ट अटैक से हो गई मौत, देखते रह गए यात्री

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement