Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: धारदार बांका लेकर खुद की बलि देने मां ललिता देवी के मंदिर पहुंचा युवक, कहा- पूरी हुई है मेरी मन्नत-VIDEO

UP: धारदार बांका लेकर खुद की बलि देने मां ललिता देवी के मंदिर पहुंचा युवक, कहा- पूरी हुई है मेरी मन्नत-VIDEO

झोले के अंदर बांका लेकर युवक अपनी ही बलि देने के लिए पहुंचा था। युवक ने कहा कि उसकी मन्नत पूरी हुई है। इसलिए वह मां के दरबार में अपनी बलि देने आया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 20, 2026 08:43 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 08:51 pm IST
अपनी ही बलि देने पहुंचा युवक- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT अपनी ही बलि देने पहुंचा युवक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मन्नत पूरी होने पर खुद की बलि देने का प्रयास किया। बलि देने को लेकर युवक झोले में धारदार हथियार बांका लेकर मंदिर पहुंचा था। मंदिर परिसर में ड्यूटी में तैनात दरोगा ने युवक को किसी अप्रिय घटना करने की आशंका पर पकड़ लिया। 

मंदिर परिसर में मच गया हड़कंप

दरोगा ने युवक के झोले से धारदार बांका बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने मन्नत पूरी होने पर खुद की बलि देने की बात कही है। इसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। युवक के परिजन ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया है।

मंदिर में बड़ी संख्या में थे श्रद्धालु

यह पूरा मामला नैमिषारण्य क्षेत्र के मां ललिता देवी मंदिर का है। मां ललिता देवी मंदिर में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। इन्हीं श्रद्धालुओ में शाम करीब 6:30 बजे कुशेंद्र भी मां के दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचा था। 

पुलिस को हुआ कुछ शक

जैसे ही कुशेंद्र राजवंशी मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्भग्रह के अंदर प्रवेश कर रहा था, तभी ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को उस पर कुछ शक हुआ, क्योंकि वह बार-बार हाथ में पकड़े बैग को खोलकर देख रहा था। 

उसके पास से मिला बांका

पर्यटन पुलिस प्रभारी ने बैरिकेडिंग के पास रोककर अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसके बैग की तलाशी ली। उसके पास से बांका निकला। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी मन्नत के अनुसार बलि देने आया था, जिसकी बाते सुनकर सभी दंग रह गए। 

बांका की भी पूजा करके लाया था युवक

युवक ने ये भी कहा कि वह बांके की पूजा करके लाया है। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां उसके नाम पता की जानकारी इकट्ठा की गई। संबंधित परिजनों से पुलिस की टीम ने संपर्क साधा। परिजनों ने बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं है।  

जानिए क्या बोले मंदिर के पुजारी

मां ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री का कहना है कि मंदिर में किसी भी प्रकार की नरबलि का कोई प्रावधान नहीं है। अगर किसी को मन्नत पूरी होने पर कुछ चढ़ाना है तो नारियल आदि सामान चढ़ाए।

सीतापुर से मोहित मिश्रा की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement