Published : Oct 27, 2021 08:30 am IST, Updated : Oct 27, 2021 09:50 am IST
आज करिए चेन्नई में स्थित अष्टलक्ष्मी मंदिर के दर्शन
ये मंदिर चेन्नई में समुद्र किनारे स्थित है। यह मंदिर मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों वंश, सफलता, समृद्धि, धन, साहस, वीरता, भोजन और ज्ञान को समर्पित है। इस मंदिर में मां लक्ष्मी के ये अलग अलग आठ स्वरूप 4 मंजिलों पर बने 8 अलग अलग कक्षों में
विराजित हैं।