सोशल मीडिया बहुत ही अतरंगी प्लेटफॉर्म है क्योंकि हर दिन भर तमाम अतरंगी पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं। लोगों ने जो कल्पना तक नहीं की होती है, वो एक न एक दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर हमारी बातों से सहमत तो जरूर ही होंगे। हर दिन एक से बढ़कर एक अतरंगी वीडियो और फोटो लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और उसमें से कई सारे वायरल भी होते हैं। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि फोटो में क्या नजर आया।
बच्चे ने अपनी मां के बारे में क्या-क्या लिखा
एक बच्चे को उसकी टीचर ने होमवर्क दिया जिसमें उसे अपनी मां पर 10 लाइनें लिखनी थी। आइए आपको बताते हैं कि उसने क्या-क्या लिखा। बच्चे ने लिखा, 'मां हमको पैसा देती है, मां खाना बनाती है। मां हमको मारती है, मां कपड़ा धोती है, मां दादी से लड़ती है, मां बर्तन धोती है, मां पापा को भी खाना देती है, मां हमको चप्पल से मारती है, मां सुबह उठा देती है, मां सुंदर है।' इस बच्चे ने कुछ बातें तो दिल जीतने वाली लिखी जिसमें आखिरी लाइन तो हर किसी के दिल को छूल लेगी तो वहीं कुछ लाइनें पढ़ने के बाद हंसी आ जाती है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Ajatshatru_28 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 29 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कते हुए लिखा- मां बेल्ट ट्रीटमेंट देती है। दूसरे यूजर ने लिखा- मां पर जितनी लाइनें लिखो, कम है। तीसरे यूजर ने लिखा- नीचे से तीसरी लाइन खतरनाक है। वहीं कई लोगों ने बताया कि वो भावुक हो गए।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
आजकल खूब धूम मचा रही है ये घूंघट वाली बहुरानी, गिटार के साथ सुरीली आवाज ने कर दिया वायरल
शख्स ने सस्ते में खरीद लिया फोन मगर अनबॉक्सिंग के बाद सामने आई सच्चाई, आपका भी दिमाग हिल जाएगा




