सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ न कुछ ऐसा दिखेगा जिसकी आपने कभी कल्पना तक नहीं होती है और इसी कारण सोशल मीडिया एक अनोखा प्लेटफॉर्म है। यहां ऐसे ही वीडियो और फोटो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं जो सबसे हटके होते हैं कि जो हटके होता है, वही लोगों का ध्यान खींचता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव भी रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन कई सारे वायरल वीडियो और फोटो आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
कई सारे लोगों की यह आदत होती है कि वो जब भी कपड़े खरीदने जाते हैं तो अपने दोस्तों को साथ में ले जाते हैं क्योंकि उनकी पसंद उससे मेल खाती है और एक ही उम्र के हैं तो फैशन का भी अंदाजा रहता है। ऐसा ही एक बंदे ने किया और दुकान पर स्वेटर या जैकेट लेने के लिए गया। अब हुआ यह कि दोस्त ने औरतों वाला स्वेटर पकड़ा दिया और तारीफ ऐसे कर दी जैसे वो स्वेटर उसी के लिए बना है। उसके भी हाव-भाव बता रहे हैं कि वो दोस्त की बातों में आ गया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _naughtyfamily नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'हीरो लग रहा है भाई कसम से।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने हंसने वाले इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
नई नवेली दुल्हन का एक Video हो रहा है खूब वायरल, आइए उसके पीछे का कारण बताते हैं
टीचर ने बच्चों को अपना स्केच बनाने का दिया टास्ट और नतीजा उम्मीद से ज्यादा मजेदार निकला




