Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्रिटिश महिला की हत्या के लिए माफी मांगते समय रो पड़ीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री

ब्रिटिश महिला की हत्या के लिए माफी मांगते समय रो पड़ीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ब्रिटिश बैकपेकर ग्रेस मिलाने के परिवार से माफी मांगते समय सोमवार को रो पड़ीं। मिलाने की हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी को पहली बार अदालत में पेश किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 10, 2018 03:49 pm IST, Updated : Dec 10, 2018 03:49 pm IST
New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern- India TV Hindi
New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ब्रिटिश बैकपेकर ग्रेस मिलाने के परिवार से माफी मांगते समय सोमवार को रो पड़ीं। मिलाने की हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी को पहली बार अदालत में पेश किया गया। रुंधे गले से अर्डर्न ने कहा कि मिलाने की हत्या को लेकर दक्षिण प्रशांत देश में शर्म की भावना है। मिलाने का शव ऑकलैंड के बाहर पार्कलैंड में रविवार को बरामद किया गया।

Related Stories

प्रधानमंत्री ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बात का बेहद दुख है और शर्म है कि यह हमारे देश में हुआ, एक ऐसा देश जिसे अपनी मेहमान-नवाजी पर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि इसलिए न्यूजीलैंड की ओर से, मैं ग्रेस के परिवार से माफी मांगती हूं, आपकी बेटी को यहां सुरक्षित होना चाहिए था लेकिन वह सुरक्षित नहीं रह पाई। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मिलाने अपने 22वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक दिसंबर को लापता हो गई थी और रविवार को उसका शव बरामद किया गया। इस हत्या से न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड को आम तौर पर पर्यटकों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement