Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ईरान को लेकर इमरान खान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे

ईरान को लेकर इमरान खान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान के खिलाफ किसी भी तरीके के गलत व्यवहार को लेकर अमेरिका को चेतावनी दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 24, 2019 09:46 am IST, Updated : Jul 24, 2019 09:46 am IST
Imran Khan warns United States against any misadventure with Iran | Facebook- India TV Hindi
Imran Khan warns United States against any misadventure with Iran | Facebook

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान के खिलाफ किसी भी तरीके के गलत व्यवहार को लेकर अमेरिका को चेतावनी दी है। इमरान ने मंगलवार को कहा कि इराक की तरह की कोई भी कार्रवाई इतनी बर्बादी फैलाने वाली होगी कि लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे। अमेरिकी संसद द्वारा वित्त पोषित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में खान ने कहा कि हमें ईरान को ऐसे हालात में नहीं धकेलना चाहिए जहां संघर्ष की स्थिति बने।

‘लोग अल-कायदा को भूलने पर मजबूर हो जाएंगे’

इमरान ने युद्ध के नुकसान की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘ईरान के बारे में चिंता है कि मुझे पक्का नहीं पता है कि ईरान के साथ संघर्ष होने की स्थिति में सभी देश हालात की गंभीरता को समझ रहे हैं। आप समझ रहे हैं ना, यह इराक (2003 में हुआ अमेरिकी हमला) जैसा नहीं होने वाला। यह बहुत बहुत-बहुत खराब होगा। यह आतंकवाद एक ऐसा पिटारा खोल देगा जो लोगों को अल-कायदा को भूलने पर मजबूर कर देगा। आप समझें कि लड़ाई बहुत कम समय के लिए भी हो सकती है अगर सभी एयरफिल्ड और बाकि जगहों पर हवाई हमले कर दिए जाएं।’

‘मुझे लगता है कि ईरान में अब बहुत बेचैनी है’
ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव की पृष्ठभूमि में खान ने कहा, ‘लेकिन उसके बाद के परिणाम... मेरी चिंता यह है कि लोग उससे ठीक तरह से समझ नहीं पा रहे हैं। मैं इस बात की पुरजोर वकालत करुंगा कि एक और सैन्य कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। हम कुछ भी करेंगे, मेरा कहना है कि अगर पाकिस्तान इसमें कोई भूमिका निभा सकता है तो। हम ईरान को पहले ही यह कह चुके हैं। हाल तक ईरान इच्छुक था, लेकिन अब मुझे लगता है कि ईरान में बहुत बेचैनी है। और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ऐसे हालात में धकेलना चाहिए जहां संघर्ष की स्थिति बने।’

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement