अब यूपी में हिंग्लिश में पढ़ाई जाएगी MBBS, योगी सरकार से मिल चुकी है मंजूरी
24 Nov 2022, 6:45 PMअब MBBS हिंग्लिश में पढ़ाई जाएगी। इसकी शुरूआत मेरठ के एक मेडिकल कॉलेज में कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों के नए बैच की क्लासेस और ओरिएंटेशन में लेक्चर 'हिंग्लिश' में दिया गया है।