10 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई वो फिल्म, जिसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिला था, लेकिन रिलीज के बाद ये एक्शन से भरपूर मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। ऐसी ही एक मूवी का नाम है 'गुड बैड अग्ली' सुपरस्टार अजित कुमार की यह फिल्म अपनी लागत निकाल तक पाने में भी फेल हो गई और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। मगर इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक देते ही धमाका कर दिया था। इस जामफाड़ एक्शन से भरपूर फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है जो अपने बीते कल को भूलकर अपने परिवार के साथ अच्छी जिंदगी जीना शुरू करता है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता है। इसी दौरान गैंग्स्टर का बेटा किडनैप हो जाता है। इसके बाद फिल्म में अजित का धुआंधार एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म में अजीत कुमार ने एक खतरनाक गैंगस्टर रेड ड्रैगन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको अहम किरदारों में हैं।
300 करोड़ की फिल्म हुई फ्लॉप
फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो हिट हो गई और नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में कब्जा कर लिया। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा और एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो इसे देखा जा सकता है। इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस 300 करोड़ में बनी तमिल फिल्म ने भारत में 153.77 करोड़ और दुनिया भर में सिर्फ 248.25 कोरड़ रुपये कमाए थे। इस तरह 'गुड बैड अग्ली' साल 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर कहलाई।
गुड बैड अग्ली की इस फिल्म से हुई थी भिड़ंत
बॉक्स ऑफिस पर अधिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का सनी देओल की 'जाट' के साथ क्लैश हुआ था। इसी महीने में अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' भी रिलीज हुई थी।