Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पूल में गिरी नायरा, बचा पाएगा कार्तिक?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पूल में गिरी नायरा, बचा पाएगा कार्तिक?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 11th November: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ड्रामा शुरू हो चुका है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 11, 2019 13:54 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- India TV Hindi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 11th November: नायरा, कार्तिक के जॉली सिंह के अवतार से परेशान होती है। वो कार्तिक को फिर से समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो नहीं समझता है। इसके बाद कार्तिक बच्चों और पूरे परिवार को लेकर पिकनिक पहुंचता है। वहां कार्तिक की मां और गायू वेदिका के मैसेज ना आने से परेशान रहते हैं।

नायरा को अजीब-अजीब से ख्याल आते हैं। उसे लगता है कोई पूल में गिर रहा है। नायरा को परेशान देखकर कार्तिक उससे वजह पूछता है, नायरा बताती है कि उसे पूल में कुछ अजीब सा दिखा, जैसे अंदर रस्सी में कोई बंधा है। कार्तिक कहता है कि पहले बता देती तो कहीं और बुकिंग करा देते अब हो गई तो परेशान मत हो मैं सबका ख्याल रखूंगा। साथ ही वो नायरा से कहता है कि पंजाबी लुक के लिए नाराज मत हो क्योंकि मुझे अपने प्यारे बेटे के करीब रहने के लिए इससे बेटर जगह नहीं मिली। 

सुरेखा वहां किसी से फोन पर चैट कर रही होती है, सुवर्णा उसे वहां से चलने को कहती है। दूसरी तरफ कायरव पंजाबी में अपनी मां को खुश होने को कहता है, उसे पंजाबी बोलता देख नायरा अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाती है। वहीं कार्तिक नायरा से डांस करने और डांस कॉम्पटीशन करने को कहता है। नायरा भी तैयार हो जाती है। सभी लेडीज और जेंट्स पंजाबी कपड़ों में आ जाते हैं। सभी सोड़ी दे नखरे... गाने पर डांस करते हैं। तभी सुरेखा को कोई इशारे से बुलाता है। उधर नायरा और कार्तिक डांस करते-करते एक-दूसरे की बाहों में चले जाते हैं। 

Bala Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना की 'बाला' का वीकेंड कलेक्शन रहा जबरदस्त

कार्तिक डांस करते-करते ऊंचाई से गिर जाता है, उसे गिरता देख नायरा चौंक जाती है और तेजी से कार्तिक का नाम लेकर बुलाती है। कायरव ये सब सुन जाता है। 

कल क्या आएगा?

कल के एपिसोड में दिखाएंगे कि नायरा पूल में गिर जाती है, क्या कार्तिक उसे बचा पाएगा?

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement