Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम चंद्रशेखर राव से सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर का विस्तार करवाने का अनुरोध किया

अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम चंद्रशेखर राव से सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर का विस्तार करवाने का अनुरोध किया

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआई) के अध्यक्ष और हैदाराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई ने कहा कि इस मंदिर में हर साल 'बोनालू' का आयोजन होता है जो लाल दरवाजा बोनालू के रूप में प्रसिद्ध है।

Written by: IANS
Published : Feb 09, 2020 10:48 pm IST, Updated : Feb 09, 2020 11:38 pm IST
Owaisi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER सिंहवाहिनी मंदिर का विस्तार किया जाए : अकबरुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद। AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से पुराने हैदराबाद शहर के लाल दरवाजा स्थित सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर का विस्तार करवाने का अनुरोध किया। चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अकबरुद्दीन बाद में मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मिलकर उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआई) के अध्यक्ष और हैदाराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई ने कहा कि इस मंदिर में हर साल 'बोनालू' का आयोजन होता है जो लाल दरवाजा बोनालू के रूप में प्रसिद्ध है। एआईएमआई नेता ने मंदिर परिसर में जगह कम होने के कारण श्रद्धालुओं को हर साल हो रही परेशानी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, "लाल दरवाजा महाकाली मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। बोनालू पर्व के समय लाखों लोग इस मंदिर में पूजा करने आते हैं, लेकिन मंदिर परिसर का दायरा सिर्फ 100 वर्ग यार्ड है। कम जगह होने से लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement