Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में भाजपा पदाधिकारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की

तमिलनाडु में भाजपा पदाधिकारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की

भाजपा के एक पदाधिकारी से पुरानी दुश्मनी का बदला लेते हुए चार सदस्यों वाले गिरोह ने सोमवार को यहां उन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। 

Reported by: Bhasha
Published : Jan 27, 2020 08:07 pm IST, Updated : Jan 27, 2020 08:07 pm IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BJP4TAMILNADU तमिलनाडु में भाजपा पदाधिकारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की

तिरुचिरापल्ली। भाजपा के एक पदाधिकारी से पुरानी दुश्मनी का बदला लेते हुए चार सदस्यों वाले गिरोह ने सोमवार को यहां उन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पलाकरई में पार्टी के मंडल सचिव विजय रघु (40) बाजार इलाके में काम कर रहे थे जब बदमाशों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूत्रों ने कहा कि रघु की बाबू नाम के व्यक्ति से दुश्मनी हो गई थी जिसकी पुलिस चोरी के एक मामले में तलाश कर रही है और संदेह है कि इस हत्या के पीछे उसी का हाथ है। हालांकि पुलिस कई कोणों से इसकी जांच कर रही है।

भाजपा के कुछ स्वयंसेवियों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्रैफिक को रोक दिया। भाजपा के एक पदाधिकारी ने दावा किया कि रघु ने संशोधित नागरिकता कानून के पक्ष में प्रदर्शनों का आयोजन किया था और कुछ संगठनों ने उन्हें चेतावनी दी थी। रघु की मौत के बारे में सुन कर, सी पी राधाकृष्णन, पोन राधाकृष्णन और कई वरिष्ठ नेता रघु के घर पहुंचे और शोक जताया। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement