Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फरीदाबाद: चुनावी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

फरीदाबाद: चुनावी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

चुनावी रंजिश को लेकर बीती देर रात पलवली गांव में घर के अंदर घुसकर 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए।

Edited by: India TV News Desk
Published : Sep 18, 2017 02:07 pm IST, Updated : Sep 18, 2017 02:07 pm IST
Faridabad 5 people killed in the same family due to...- India TV Hindi
Faridabad 5 people killed in the same family due to electoral violations

फरीदाबाद: चुनावी रंजिश को लेकर बीती देर रात पलवली गांव में घर के अंदर घुसकर 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। मृतक एक ही परिवार के बताए गए है, जिनकी पहचान श्रीचंद, राजेंद्र, ईश्वर, नवीन और देवेंद्र के रुप में की गयी है। बताया जा रहा है कि इस घटना को चुनावी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, डॉ. हनीफ कुरैशी समित पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्वाही की बात कही। (केंद्र ने SC से कहा, अवैध रोहिंग्या शरणार्थी देश के लिए खतरनाक)

पुलिस ने इस मामले में 27 नामजद समेत 10 -15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नामजद 25 लोगों में से 19 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा 10-15 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, बाकी अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए पलवल, गुड़गांव और फरीदाबाद में अलग से टीम भेजी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पलवली गांव में और हॉस्पिटल में पुलिस तैनाती की गई है।

पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने इस मामले में एसआईटी गठित करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमने सरपंच चुनाव में इनका साथ नहीं दिया था इसलिए उन्होंने हमारे साथ इस घटना को अंजाम दिया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement