Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ट्रंप, मेलानिया के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई

ट्रंप, मेलानिया के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 12, 2020 02:07 pm IST, Updated : Feb 12, 2020 02:07 pm IST
ट्रंप, मेलानिया के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई- India TV Hindi
ट्रंप, मेलानिया के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, "मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा।" उन्होंने कहा, "यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा।"

Related Stories

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, "लोकतंत्र और बहुलवाद के संदर्भ में भारत और अमेरिका की प्रतिबद्धताएं एक हैं। हमारे देश कई प्रकार के मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। हमारे देशों के बीच मजबूत दोस्ती न सिर्फ हमारे नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत है।"

ट्रंप अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का भी दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी। वो इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रंप ने यात्रा ऐतिहासिक होने की उम्मीद जताई है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए उन्हें महान सज्जन शख्स बताया है। भारत यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बात की और बताया कि उनकी भारत यात्रा को लेकर हिंदुस्तान में तैयारी जोरशोर से चल रही है। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि यात्रा के दौरान लाखों लोग उन्हें एयरपोर्ट से स्टेडियम तक स्वागत करेंगे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के 24 और 25 तारीख को दिल्ली और गुजरात की यात्रा पर होंगे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement