Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. चाहते हैं बच्चा पढ़ने में तेज बने तो भूल से भी घर के खिड़की दरवाजे बंद न करें, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

चाहते हैं बच्चा पढ़ने में तेज बने तो भूल से भी घर के खिड़की दरवाजे बंद न करें, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ने में तेज बने। लेकिन वह पढ़ने में तेज बने इसके लिए सबसे जरूरी चीज है कि उनका दिमाग शांत रहे और ऐसे में सबसे जरूरी चीज है वह अपनी नींद पूरी करें।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : Dec 10, 2017 05:26 pm IST, Updated : Dec 10, 2017 05:37 pm IST
study- India TV Hindi
study

धर्म डेस्क: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ने में तेज हो। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी बच्चे का दिमाग हेल्दी रहे। बच्चे का दिमाग तभी ठीक से काम करेगा जब वह अपनी नींद पूरी करेंगे। क्योंकि अगर नींद पूरी नहीं होगी तो वह अपने पढ़ाई में एकाग्रता नहीं दिखा पाएंगे। कई बच्चे पढ़ाई में अच्छा इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें नींद से जुड़ी बीमारी के शिकार होते हैं। ऐसे बच्चों और उनके माता-पिता के लिए हम लाए हैं कुछ खास टिप्स।

जरनल इनडोर एयर में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जिनको रात में अच्छी नींद लेने में परेशानी आती है, यदि वे अपने बेडरूम की खिड़की या दरवाजे को खुला रखते हैं, तो उन्हें अच्छी नींद लेने में बहुत मदद मिलती है। दरअसल, दरवाजे या खिड़की खुली रखने से बाहर की ताजी हवा बेडरूम में प्रवाहित होती है, इससे आपको अच्छी नींद आती है।

अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि खराब वेंटिलेशन से बेडरूम में कार्बन डाई-ऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है, इससे सांस लेने में परेशानी होती है और इससे नींद प्रभावित होती है। अध्ययनकर्ताओं ने 17 स्वस्‍थ्‍ा छात्रों की नींद का अध्ययन किया। इस दौरान छात्र दरवाजे या खिड़की को खुला या बंद करके सोते थे, उनके कमरों के तापमान की जांच की गई।

अध्ययनकर्ता ने पाया कि कमरे के दरवाजे या खिड़की के बंद होने से वहां कार्बन डाई-ऑक्साइड का स्तर ज्यादा था, वहीं दरवाजे या खिड़की के खुले होने के कारण उसका स्तर कम था।

इससे पहले कोपेनहेगन स्कूल ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी ने भी अपने अध्ययन में यह पाया था कि जब कमरे में कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा कम होती है, तब उसमें ताजी हवा के स्तर में सुधार होता है और इससे नींद अच्छी आती है। अध्ययन से स्पष्ट है कि रात में सोते समय बेडरूम में पर्याप्त हवा की आवाजाही भी जरूरी है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Religion से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement